सुहागरात के 24 घंटे के अंदर ही पति ने मांग लिया तलाक! पत्नी ने सरेआम बताई वजह तो सुनकर दंग रह गए लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुहागरात के 24 घंटे के अंदर ही पति ने मांग लिया तलाक! पत्नी ने सरेआम बताई वजह तो सुनकर दंग रह गए लोग

ऑस्ट्रेलिया में रेडियो पर आने वाले एक शो में रेशियल नाम की एक महिला ने फोन किया और

शादी हर किसी कपल के जीवन का सबसे स्पेशल पल होता है। शादी के बंधन में बंधने के बाद सुहागरात को दाम्पत्य जीवन की पहली सीढ़ी माना जाता है। शादी के बाद लड़का और लड़की दोनों के लिए सुहागरात काफी खास होती है और इसका अनुभव हर जोड़े की जिंदगी का सबसे खुशानुमा अनुभव होता है लेकिन एक महिला के लिए उसकी सुहागरात ही उसकी लाइफ की सबसे बुरी रात बन गई।
1688803122 230531120726 wedding trends restricted
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में रेडियो पर आने वाले एक शो में एक महिला ने अपनी सुहागरात से जुड़ा हैरान कर देने वाला किस्सा सुनाया। इस महिला का नाम रेशियल है जिसकी शादी की पहली रात ही उसके पति के बर्ताव की वजह से उसकी लाइफ का सबसे बुरा अनुभव बन गई। रेशियल ने अपने शो में अपने एक्स पति से जुड़ा एक शॉकिंग वाकया बताया।
1688803138 man demands divorce less than 24 hours into marria man demands divorce less than 24 hours into marria 1676659617873395712
शो के दौरान महिला ने बताया कि शादी के ठीक 2 हफ्ते बाद ही उसका तलाक हो गया था। इतना ही नहीं उसके पति ने सुहागरात पर ही उससे तलाक मांग लिया था। जिस रात का कपल को इतना इतंजार होता है आखिर ऐसा क्या हुआ जो महिला के पति ने सुहागरात पर ही उससे तलाक मांग लिया। तलाक के पीछे की वजह थी कि उन दोनों ने अपनी सुहागरात पर रोमांस नहीं किया था। 
1688803145 divorce
महिला ने आगे बताया कि अपनी शादी वाली रात वो दोनों बाहर घूमने गए थे और जब वो वापस होटल पहुंचे तो वो काफी थक चुकी थीं। ऐसे में जब उनके पति ने उनसे रोमांस करने को कहा था तो रेशियल ने थके होने के कारण मना कर दिया। बस इसी बात से नाराज होकर उनके पति ने अगली सुबह की तलाक की बात छेड़ दी। उनका कहना था कि वो मेरे बर्ताव से नाराज है और उसे तलाक चाहिए।
1688803165 0 gettyimages 494380883
इस बात से रेशियल काफी निराश हुई थी और वो अपने पति से पूरी तरह अलग होना चाहती थीं। ऐसे में शादी के दो हफ्ते ही वो दोनों आधिकारिक तौर पर एक-दूसरे से अलग हो गए। रेशियल की कहानी सुनकर शो की एंकर ने भी कहा कि उसने पूरी तरह सही काम किया और इसमें उसकी कोई गलती नहीं थी क्योंकि शादी के बाद लोग अक्सर थकान मेहसूस करने लगते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।