ये शख्स अपनी ही सुसाइड का वीडियो बनाकर रातों-रात बन गया टिक-टॉक स्टार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये शख्स अपनी ही सुसाइड का वीडियो बनाकर रातों-रात बन गया टिक-टॉक स्टार

आजकल लोग अपने आपको को मशहूर करने के लिए ना जाने क्या-क्या कर बैठते हैं। इनमें से कुछ

आजकल लोग अपने आपको को मशहूर करने के लिए ना जाने क्या-क्या कर बैठते हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपनी हकीकत में अपना दर्द बयां करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं। इमोशन्स और पॉपुलैरिटी से भरपूर कुछ एक ऐसा ही मिला-जुला एक वीडियो हाल ही में टिकटॉक पर जमकर छाया हुआ है। इसमें एक शख्स ने अपने ही सुसाइड के एक दो नहीं बल्कि पूरे तीन वीडियो शेयर किए हैं। जिसे लोग बहुत बार-बार देख रहे हैं। हैरान कर देने वाली बात यह है कि इन वीडियो को शेयर करते ही ये शख्स रातों-रात ही टिकटॉक स्टार बन गया है।
1569237782 photo 1523474253046 8cd2748b5fd2gif
 
टिकटॉक अपलोड करने वाले इस शख्स का नाम संदीप उर्फ अरमान मलिक है। उसने अपनी खुदखुशी का एक धमकी वाला वीडियो शेयर किया है। इसमें वो दिल्ली के हरि नगर इलाके में मौजूद एक होटल की छत पर चढ़कर सुसाइड करने की धमकी देता हुआ दिखाई देता है। जैसे ही इस वीडियो को टिकटॉक पर पोस्ट किया गया वैसे ही ये वीडियो जमकर वायरल हो गया। इतना ही नहीं इस वीडियो के पोस्ट करने के बाद से अरमान के टिकटॉक फॉलोअर्स भी 50 लाख हो गए हैं। 
1569237802 afp 1fp2ci 1556608615704 1556608635222
वहीं अरमान के दूसरे वीडियो में उसने कहा मेरी पत्नी पायल और उसके घरवालों ने मिलकर उसके ऊपर रेप का आरोप भी लगया है। इतना ही नहीं वीडियो में अरमान ने अपनी खुदखुशी की धमकी का खत भी अपलोड किया है। इसमें खुदखुशी के लिए अरमान ने जिम्मेदार अपनी पत्नी की दोनों बहनों को ठहराया है। बता दें कि पायल अरमान की पहली पत्नी है लेकिन जिस होटल में अरमान ने अपने आप को ही खत्म करने की कोशिश की यह वो होटल है जहां पर उसकी पहली पत्नी की दूसरी शादी हुई है। 
टिकटॉक पर सुसाइड नोट शेयर किया
अरमान मलिक ने टिकटॉक पर सुसाइड नोट शेयर करते हुए लिखा था, मैं संदीप उर्फ अरमान मलिक अपने पूरे होश में ये खत लिख रहा हूं। मैं दुनिया छोड़कर जा रहा हूं। पायल की दो बहन है। जिनका नाम निशा और संगीता है। उनका एक दोस्त राहुल और नीरज, जो पायल को बहन बोलता है। ये लोग मेरी मौत के जिम्मेदार हैं। इन चारों ने मेरी लाइफ बरबाद कर दी है।
1569237656 screenshot 8
इस घटना के समय वहां मौजूद दिल्ली के दमकल सेवा अधिकारी ने बताया कि संदीप रविवार की शाम से ही छत्त पर चढ़ा हुआ था पूरी रात उसे दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस विभाग समझा बूझाकर नीचे उतारने की कोशिश करता रहा। लेकिन संदीप की जिद्द थी कि उसकी पत्नी और सालियों ने नौकरानी से उसके ऊपर जो झूठा मुकदमा दर्ज कराया है जब तक उसे वापिस नहीं लिया जाएगा वो नीचे नहीं उतरने वाला।
1569237886 screenshot 1
इस दौरान हैरान कर देने वाली बात यह है कितने सारे पुलिसकर्मी और दमकल सकुशल अरमान को रातभर सड़क पर खड़े होकर नीचे उतारने की कोशिश में लगे हुए और ये शख्स खुद सबको आराम से धमका रहा है और बड़ी फुरसत में होकर अपने मोबाइल से टिकटॉक वीडियो अपलोड करके अपनी बातें सारी शर्तें और मांगें बता रहा हैं। लेकिन जो भी हो इस बंदे की जिद्द ने सभी के पसीने छुड़वा दिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।