पूर्व पत्नी के प्रेमी पर पति ने ठोका 'प्यार चुराने का' मुकदमा, केस जीतने पर मिले 5.31 करोड़ रूपए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पूर्व पत्नी के प्रेमी पर पति ने ठोका ‘प्यार चुराने का’ मुकदमा, केस जीतने पर मिले 5.31 करोड़ रूपए

अमेरिका के रहने वाले एक शख्स ने प्यार चुराने का मुकदमा अपनी पूर्व पत्नी के प्रेमी पर कर

अमेरिका के रहने वाले एक शख्स ने प्यार चुराने का मुकदमा अपनी पूर्व पत्नी के प्रेमी पर कर दिया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि पूर्व पत्नी का प्रेमी उस शख्स को मुआवजे के तौर पर लगभग 5.31 करोड़ रुपए दे। इस मामले को सुनकर हर कोई चौंक गया है। आखिर ऐसा भी कुछ हो सकता है।
1570443908 man sues lover lawsuit
इस शख्स का नाम केविन होवार्ड है और यह अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में रहता है। केविन होवार्ड से उनकी पत्नी ने शादी के 12 साल बाद तलाक ले लिया। अपने तलाक पर केविन ने कहा कि हर तरह से उन्होंने अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश की थी लेकिन केविन की पत्नी को हर हालात में तलाक लेना था। 
1570443963 kevin howard alienation of affection man
खबरों की मानें तो तलाक के बाद केविन बिल्कुल टूट चुके थे। उन्हें यह समझ नहीं आ रहा था कि उनका रिश्ता कैसे टूट सकता है। उसके बाद केविन ने पूरा मामला जानने के लिए एक प्राइवेट डिटेक्टिव को हायर किया। उसके बाद केविन के सामने ऐसा सच आया जिसे सुनकर वह हैरान ही रह गए। 
1570444022 law suit
उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी का किसी और शख्स के साथ अफ्रेयर चल रहा है। फिर क्या था उन्हें समझ अाया कि यह पूरा मामला तो धोखेबाजी का है। केविन ने इसके बाद शादी तुड़वाने का केस अपनी पूर्व पत्नी के प्रेमी पर ठोक दिया। 
1570444064 husband sues wifes lover and wins
केविन ने यह भी कहा कि जिस शख्स के साथ उनकी पूर्व पत्नी का अफेयर चल रहा था वह ऑफिस में ही काम करता था और कई बार घर भी आ चुका था। केविन को लगता था कि वह दोनों दोस्त हैं। केविन ने आगे कहा कि उन्होंने केस पैसों के लिए नहीं बल्कि विश्वास तोड़ने के लिए किया था। ताकि उन्हें विश्वास तोड़ने की सजा मिल सके। 
1570444096 us man
उत्तरी कैरोलिना, हवाई, इलिनोइ, न्यू मैक्सिको, मिसिसिपी, दक्षिणी डकोटा और यूटा इन सभी राज्यों में एलिनेशन ऑफ एफेक्‍शन यानी प्यार के अलगाव की भावना का कानून बना हुआ है। अमेरिका के इन सातों राज्यों में यह कानून है। 
इस कानून के मुताबिक पति के प्यार पर पत्‍नी का पत्नी के प्यार पर पति का अधिकार है। अगर पति-पत्नी के रिश्ते में कोई तीसरा शख्स आता है या फिर जानबूझकर उनकी शादी तोड़ता है तो वह दोषी पाया जाएगा। होमरेकर लॉ के नाम से भी इस कानून को जाना जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।