बेजुबान को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर दलदल में कूदा शख्स, दिल जीता लेगा ये वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बेजुबान को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बगैर दलदल में कूदा शख्स, दिल जीता लेगा ये वीडियो

वीडियो में एक शख्स इंसानियत की मिसाल पेश करता नजर आ रहा है, जो अपनी जान को खतरे

आज की दुनिया में जहां लोग एक-दूसरे से मतलब रखना पसंद नहीं करते है। ऐसी मतलबी दुनिया में एक शख्स ने ऐसा काम करके दिखाया है जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद हर किसी के मुंह से बस एक ही बात निकल रही है कि आज की दुनिया में ऐसे लोग मौजूद है जिनमें इंसानियत मौजूद है।
1689501508 354414667 827277602324275 6223341994713598315 n
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपनी जान की परवाह किए बिना एक बेजुबान जानकर की जान बचाता दिखाई दे रहे है। ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर फैल रहा है और लोग इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं इस दिल छू लेने वाले वीडियो को देखकर कुछ लोग तो इमोशनल भी हो गए हैं।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भेड़ दलदल में फंस कर अपनी जिंदगी से जद्दोजहद कर रहा है, तभी वहां एक शख्स पहुंचता है, जो उस भेड़ को बचाने के लिए खुद दलदल में उतर जाता है और भेड़ का रेस्क्यू करता है। दलदल की वजह से शख्स जैसे ही भेड़ को बचाने के लिए आगे बढ़ता है, उसके पैर कीचड़ में धंसने लगते हैं। ऐसे में वो बैठकर किसी तरह घिसक-घिसक कर आगे बढ़ता है और भेड़ तक पहुंचता है, फिर कीचड़ से खींच कर उसे बाहर निकालता है।
1689501610 screenshot 1
1689501615 screenshot 2
इंटरनेट पर इस वीडियो को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं और वीडियो को 1 लाख 90 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई वीडियो में दिखाई दे रहे नेक दिल शख्स की तारीफ कर रहा है और लोग वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘बड़ी ही खूबसूरत आत्मा है इस शख्स की, जन्नत नसीब हो इन्हें।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘इंसानियत हर धर्म से ऊपर है।’ तो एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जानवरों के प्रति संवेदना रखना बेहद जरूरी है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।