Delhi Metro में शख्स अचानक करने लगा अजीबोगरीब हरकतें! Viral वीडियो देख फूटा यूजर्स का गुस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Metro में शख्स अचानक करने लगा अजीबोगरीब हरकतें! Viral वीडियो देख फूटा यूजर्स का गुस्सा

इस बार दिल्ली मेट्रो के अंदर अजीबोगरीब स्टंट करने का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप अपनी

दिल्ली मेट्रो तो अब अजीबोगरीब हरकतों का मानों अड्डा बन गया है। आए दिन सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के वीडियो सामने आते रहते हैं जिनमें लोग अतरंगी कारनामें करते दिखाई देते हैं। कभी कोई अश्लील हरकत करता दिखता है तो कभी कपल के रोमांस करते हुए नजर आते हैं। इसी बीच अब एक नया वीडियो इंटरनेट पर फैल रहा है जिसमें एक शख्स की अजब-गजब हरकतें देखकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है।
1691904485 fyetknrwiai6jo9
दिल्ली मेट्रो में शख्स ने दिखाया स्टंट
1691904686 untitled project (2)
दिल्ली मेट्रो में लोग अक्सर ही ऊंटपटांग करते दिखाई देते है,अब एक बार फिर दिल्ली मेट्रो के अंदर से अजीबोगरीब स्टंट करने का वीडियो सामने आया है। वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स मेट्रो के अंदर घुसकर अपने शरीर को उल्टा कर पक्षियों की तरह दोनों हाथ फैलाने लगाता है। इसके बाद जैसे ही मेट्रो ट्रेन का गेट बंद होने वाला होता है वो जल्दी से अपना सिर ठीक करता है।
शख्स ने बनाया मोबाइल में वीडियो

Delhi metro k nazare
by u/VMod_Alpha in delhi

मेट्रो के दरवाजे बंद होने के बाद भी ये शख्स अतरंगी हरकतें करना बंद नहीं करता है। अपने एक हाथ में फोन पकड़कर ये शख्स फिर से मेट्रो के बीच में आकर फिर से उल्टा होकर अपने हाथों को हिलाते हुए अपना वीडियो बनाने लगता है। इस दौरान सीट बैठा एक दूसरा शख्स भी इस शख्स की वीडियो अपने फोन में बनाता नजर आ रहा है। ये सब करने के बाद वो शख्स लोगों के बीच जाकर भी डांस करते लगता है।
यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट
1691904860 screenshot 4
1691904866 screenshot 5
1691904875 screenshot 9
1691904880 screenshot 10
1691904886 screenshot 8
1691904892 screenshot 7
1691904899 screenshot 6
दिल्ली मेट्रो के अंदर से सामने आए इस फनी डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब लाइक और व्यूज मिल रहे हैं। क्लिप पर सोशल मीडिया यूजर्स एक से बढ़कर एक मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा ‘धक्के मार कर बाहर निकालो।’ एक दूसरे यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘लगता है अंकल ने कुछ ज्यादा ही पी लिया।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भाई कौन-सी लाइन और स्टेशन? मैं खासतौर पर लाइव देखने जाऊंगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।