‘Chariot’ wheels installed in Tesla car : कल्पना करें क्या हो जब टेस्ला की कार में बड़े-बड़े रथ के पहिए लगा दिए जाए? क्या इंसान उसे अच्छे से चल पाएंगे? इसका एक वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो रहा है।
यह क्लिप @ScienceGuys_ द्वारा माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर 14 नवंबर को पोस्ट किया गया था जिसके कैप्शन में लिखा था- शख्स ने टेस्ला में 10 फीट के बड़े पहिए लगा दिए और उसे उल्टा करके चलाया।
टेस्ला में लगाए रथ के पहिए
Man puts 10ft buggy wheels on a Tesla and drives it upside down pic.twitter.com/Z8wxrQA6Dt
— Science (@ScienceGuys_) November 14, 2023
Courtesy: यह क्लिप @ScienceGuys_ द्वारा माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर 14 नवंबर को पोस्ट किया गया
वीडियो को अब तक 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 15,000 से ज्यादा लाइक्स (‘Chariot’ wheels installed in Tesla car) मिल चुके है। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स ने इस पर कमेंट कर रिएक्शन भी दिए हैं। एक शख्स ने लिखा – यह अब तक की सबसे बेहतरीन एसयूवी है। दूसरे ने कहा कि भाई आखिर ऐसा करने की जरूरत क्या थी? वहीं कुछ यूजर्स ने पूछा कि यह कार में चढ़ा और उतरा कैसे?
वीडियो पर आए बहुत से रिएक्शन
Courtesy : इस वीडियो को WhistlinDiesel नाम के यूट्यूबर ने इसी साल 16 मार्च को पोस्ट किया
दरअसल, इस वीडियो को WhistlinDiesel नाम के यूट्यूबर ने इसी साल 16 मार्च को पोस्ट किया था और इसे अब तक 12 मिलियन व्यूज और 3,88,000 लाइक्स मिल चुके हैं। उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “क्या टेस्ला एक अच्छी कार है?” क्या टेस्ला क्वालिटी कार है? क्या यह बच्चों के लिए सुरक्षित है? क्या इसे उल्टा (अपसाइट डाउन) करके चलाया जा सकता है?
क्या इसकी फैंसी सीट चेन ब्लेड का मुकाबला कर सकती है? यह बेहतरीन सवाल हैं… चलिए हम इनके जवाब तलाशते हैं। इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स इन सभी सवालों के जवाब ढूंढने के लिए अपनी कार में डरावने एक्सपेरिमेंट कर रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं