मां ट्रेन में नाश्ता कर रही थी, बेटे ने चेन खींचकर रोक दी शताब्दी एक्सप्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मां ट्रेन में नाश्ता कर रही थी, बेटे ने चेन खींचकर रोक दी शताब्दी एक्सप्रेस

ट्रेन में जब व्यक्ति आपातकाल की स्थित में होता है उस वक्त इंसान टे्रन की चेन खींच देता

ट्रेन में जब व्यक्ति आपातकाल की स्थित में होता है उस वक्त इंसान ट्रेन की चेन खींच देता है। लेकिन इस चेन को बेवजह खींच देने पर भारी भरकम जुर्माना या जेल भी जाना पड़ जाता है। हाल ही में चेन खींच देने से जुड़ा एक बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जिसकी जोरो-शोरों से चर्चा हो रही है। एक मां-बेटा नई दिल्ली से भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे।
1562241234 indian railway 660 050418065654
 ट्रेन में नाश्ता दिया गया। लेकिन नाश्ता खत्म होने से पहले ही ट्रेन स्टेशन आ पहुंची जहां पर इन मम्मी और बेटे को उतरना था। अब बेटे ने अपनी मम्मी की फिकर में जब तक मां आराम से नाश्ता पूरा खा ले इसके लिए बेटे ने चेन खींचकर टे्रन को रुकवा डाला। मां के लाडले का नाम मनीष अरोड़ा है। 
1562241171 shtabdi train

मथुरा जंक्शन उतरना था

जिस ट्रेन में ये मां-बेटा सफर कर रहे थे यह नई दिल्ली से चली थी। इन दोनों को मथुरा जंक्शन उतरना था। लेकिन जब ट्रेन मथुरा जंक्शन पर पहुंची तब तक मनीष की मां का नाश्ता खत्म नहीं हुआ था। बेटे को लगा होगा कि उसकी मम्मी जल्दी-जल्दी नाश्ता खत्म करना पड़ेगा इसलिए बेटे ने ट्रेन की इमरजेंसी चेन को ही खींचना सही समझा। ताकि जब तक उसकी मां नाश्ता कर रही है तो ट्रेन मथुरा जंक्शन पर ही ठहरी रहे और जब मां का नाश्ता खत्म हो जाएगा तो वह आराम से उतर जाएंगे। 
1562241205 pic

तभी हुआ केस दर्ज

लेकिन उस मां के लाडले को कहां मालूम था कि एक चेंन खींचना उनकी गले की घंटी बन जाएगा। जी हां बता दें कि बिना किसी बात के ऐसे चेन खींचकर ट्रेन को रोकना आपराध की श्रेणी में आता है। 
1562241397 bhalendra
फिर क्या था चेन पुल करने और ट्रेन की आवाजाही रोकने के आरोप में मनीष पकड़े गए। उन पर रेलवे एक्ट के सेक्शन 141 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। हालांकि मनीष ने अपनी गलती तभी स्वीकार भी कर ली थी। बाद में उन्हं जमानत मिल गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।