पत्नि की इस गंदी हरकत से पति हो गया परेशान, सोशल मीडिया पर बयां किया अपना दर्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पत्नि की इस गंदी हरकत से पति हो गया परेशान, सोशल मीडिया पर बयां किया अपना दर्द

एक व्यक्ति अपनी पत्नी की एक गंदी आदत से इतना परेशान हुआ कि उसने इसे लेकर उसे सोशल

जब हम अपने लिए एक पार्टनर चुनते हैं तो उसकी अच्छी-बुरी आदत को भी हमें स्वीकार करना पड़ता है। ये जरुरी नहीं होता है कि दो पार्टनर एक जैसे नहीं होते हैं और उनकी आदतें भी एक जैसी होना नामुमकिन हैं। पति-पत्नि के बीच की छोटी-छोटी बातें ही बाद में बड़ी बन जाती हैं। पार्टनर के रहन- सहन का ढंग, साफ – सफाई, खाने का तरीका जैसी चीजें सबकुछ बहुत ज्यादा मैटर करती हैं।
1684236187 wd
हालांकि ये सभी चीजें लोगों को कई बार इतना इर्रिटेट कर देती हैं कि झगड़े का कारण बन जाती हैं। कई बार तो इन्हीं आदतों के चलते रिश्ते भी टूटने की कगार पर आ जाते हैं। एक शख्स के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। वो  अपनी वाइफ की एक गंदी आदत से इतना परेशान था कि उसने उसकी उस आदत का खुलासा सोशल  मीडिया पर कर दिया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है।
1684236203 dwdqwd
दरअसल, उस शख्स ने बताया कि उसकी वाइफ को नाक में उंगली डालने की गंदी आदत थी। उसकी इस आदत से वो परेशान थी लेकिन उसने इस बात पर कभी ध्यान ही नहीं दिया कि वो नाक में उंगली डालने के बाद अपने हाथ कहां साफ करती हैं। मगर जब उसे एक दिन पता चला कि वो अपने हाथ कहां साफ करती है तो उसे देखकर उसके तो होश ही उड़ गए।
1684235880 dd
अपनी वाइफ की इस बात से उसे इतना गुस्सा आया है कि उसने उसे सोशल मीडिया पर ही बेइज्जत करने का फैसला ले लिया। जिसके बाद उस शख्स ने रेडिट पर एक पोस्ट में लिखा, मैं अक्सर देखता था कि मेरी वाइफ कार चलाते हुए अपनी नाक में उंगली डाला करती थी लेकिन मैंने नोटिस नहीं किया कि वो अपने हाथ कहां पोंछती थी। मगर एक दिन जब मैंने अपनी कार के स्टीयरिंग व्हील को ध्यान से देखा तो मेरा दिमाग घूम गया, उसने पूरे स्टीयरिंग व्हील पर नाक की गंदगी लगाई हुई थी।
1684236262 sc
कमाल की बात है कि शख्स ने रेडिट पर उस गंदे स्टीयरिंग व्हील की फोटो भी शेयर की थी। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा था- आज जब मैं खुद कार ड्राइव कर रहा हूं तो ये गंदगी देखी। रेडिट पर किया उस शख्स का पोस्ट इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा था। इतना ही नहीं लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे थे, तो उस महिला को लताड़ रहे थे तो कुछ मजेदार कॉमेंट कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।