जब हम अपने लिए एक पार्टनर चुनते हैं तो उसकी अच्छी-बुरी आदत को भी हमें स्वीकार करना पड़ता है। ये जरुरी नहीं होता है कि दो पार्टनर एक जैसे नहीं होते हैं और उनकी आदतें भी एक जैसी होना नामुमकिन हैं। पति-पत्नि के बीच की छोटी-छोटी बातें ही बाद में बड़ी बन जाती हैं। पार्टनर के रहन- सहन का ढंग, साफ – सफाई, खाने का तरीका जैसी चीजें सबकुछ बहुत ज्यादा मैटर करती हैं।
हालांकि ये सभी चीजें लोगों को कई बार इतना इर्रिटेट कर देती हैं कि झगड़े का कारण बन जाती हैं। कई बार तो इन्हीं आदतों के चलते रिश्ते भी टूटने की कगार पर आ जाते हैं। एक शख्स के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। वो अपनी वाइफ की एक गंदी आदत से इतना परेशान था कि उसने उसकी उस आदत का खुलासा सोशल मीडिया पर कर दिया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है।
दरअसल, उस शख्स ने बताया कि उसकी वाइफ को नाक में उंगली डालने की गंदी आदत थी। उसकी इस आदत से वो परेशान थी लेकिन उसने इस बात पर कभी ध्यान ही नहीं दिया कि वो नाक में उंगली डालने के बाद अपने हाथ कहां साफ करती हैं। मगर जब उसे एक दिन पता चला कि वो अपने हाथ कहां साफ करती है तो उसे देखकर उसके तो होश ही उड़ गए।
अपनी वाइफ की इस बात से उसे इतना गुस्सा आया है कि उसने उसे सोशल मीडिया पर ही बेइज्जत करने का फैसला ले लिया। जिसके बाद उस शख्स ने रेडिट पर एक पोस्ट में लिखा, मैं अक्सर देखता था कि मेरी वाइफ कार चलाते हुए अपनी नाक में उंगली डाला करती थी लेकिन मैंने नोटिस नहीं किया कि वो अपने हाथ कहां पोंछती थी। मगर एक दिन जब मैंने अपनी कार के स्टीयरिंग व्हील को ध्यान से देखा तो मेरा दिमाग घूम गया, उसने पूरे स्टीयरिंग व्हील पर नाक की गंदगी लगाई हुई थी।
कमाल की बात है कि शख्स ने रेडिट पर उस गंदे स्टीयरिंग व्हील की फोटो भी शेयर की थी। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा था- आज जब मैं खुद कार ड्राइव कर रहा हूं तो ये गंदगी देखी। रेडिट पर किया उस शख्स का पोस्ट इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा था। इतना ही नहीं लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे थे, तो उस महिला को लताड़ रहे थे तो कुछ मजेदार कॉमेंट कर रहे थे।