Amazon Cooker Delivery: 2022 में शख्स ने ऑर्डर किया था कुकर, 2 साल बाद Amazon ने की डिलीवरी, पोस्ट वायरल
Girl in a jacket

2022 में शख्स ने ऑर्डर किया था कुकर, 2 साल बाद Amazon ने की डिलीवरी, पोस्ट वायरल

Amazon Cooker Delivery

Amazon Cooker Delivery: ये दौर ऑनलाइन का कहा जाए तो कुछ गलत नहीं है। पेमेंट करना हो या कुछ ऑर्डर करना सब कुछ ऑनलाइन हो जाता है। ऐसे में अब कई लोग शॉपिंग पर बाहर जाने की बजाए घर बैठे ही ऑनलाइन ऑर्डर कर लेते है। यहां सबसे अच्छी बात ये है कि लोगों को डिस्काउंट मांगने की भी जरूरत नहीं होती है। क्योंकि (Amazon Cooker Delivery) कई कार्ड या कूपन लगाकर ही ग्रहकों को आराम से अच्छा डिस्काउंट मिल जाता है।

Amazon Cooker Delivery
Source-Google Images

इसके बाद ग्राहकों का ऑर्डर कुछ ही दिनों के अंदर उन्हें घर पर पहुंच जाता है। वहीं, ऑर्डर पसंद न आने पर या उसमें कुछ गड़बड़ी होने पर उस सामान के पैसे वापस मिल जाते हैं या फिर उन्हें दूसरा ऑर्डर करने का ऑप्शन मिल जाता है।लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसे देखकर हर कोई (Amazon Cooker Delivery) हैरान है। क्योंकि एक शख्स ने एक ऑर्डर किया था जिसे अमेजन ने 2 साल बाद डिलीवर किया।

2 साल बाद ऑर्डर हुआ डिलीवर

Amazon Cooker Delivery: सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि कैसे उसने अब से 2 साल पहले Amazon से एक प्रेशर कुकर ऑर्डर किया था जिसे ई-कॉमर्स वेबसाइट ने अब उसका तक पहुंचाया है।इस पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, 2 साल बाद मेरा डिलीवर करने के लिए अमेजन को बहुत-बहुत धन्यवाद (Amazon Cooker Delivery)  है। इतने लंबे इंतजार के बाद मेरा रसोइया काफी ज्यादा खुश हो गया है। यह एक बहुत ही खास प्रशेर कुकर है।

ये पोस्ट @thetrickytrade ने शेयर की है।

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स

शख्स द्वारा शेयर की गई पोस्ट को अभी तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रिया (Amazon Cooker Delivery) दे रहे हैं। एक यूजर ने पूछा, ‘आप कुकर में पहले क्या बनाएंगे या फिर इसे म्यूजियम में देने का सोच रहे हो’। वहीं अन्य ने लिखा, ‘मुझे लगता है आपका ऑर्डर पैरलल यूनिवर्स से आ रहा है इसलिए इसे यहां तक आने म 2 साल लग गये’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।