चामराजनगर के जंगल में हाथी की तस्वीरें क्लिक करना शख्स को पड़ा भारी, बाल-बाल बची जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चामराजनगर के जंगल में हाथी की तस्वीरें क्लिक करना शख्स को पड़ा भारी, बाल-बाल बची जान

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स गलती से हाथी के इलाके घुस

जंगल में खूंखार जानवरों से हमेशा ही दूर रहना चाहिए। मगर कभी-कभी शांत रहने वाले जानवर भी किसी बाहरी शख्स की मौजूदगी अपने आसपास बर्दाश्त नहीं कर पाता है और वो भी खूंखार होने में जरा भी देर नहीं लगाता है। ऐसा ही एक जानवर है हाथी। हाथी वैसे तो काफी फ्रेंडली जानवर होते है लेकिन इस बार हाथी का वीडियो सामने आया है उसे देखकर इस बात पर भरोसा नहीं होगा।
1686555831 elephant 1
हाथी वैसे तो किसी को जल्दी से किसी पर हमला नहीं करते हैं लेकिन अगर एक बार हाथी को गुस्सा आ जाए तो फिर तो वो अपने मालिक को भी नहीं छोड़ता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स गलती से हाथी के इलाके घुस गया, फिर जो उसके साथ हुआ, वो देखकर आपकी भी रूह कांप उठेगी।  ये वीडियो इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है।
1686555952 untitled project (1)
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स हाथी से बचने के लिए भागता नजर आ रहा है और गुस्साए गजराज दौड़कर उस शख्स का पीछा कर रहे हैं। वो शख्स जिस स्पीड से हाथी से दूर भाग रहा है उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि उस शख्स को एक पल में हाथी को पीछा करता देख अपनी मौत नजर आ गई होगी। वो शख्स अपनी जान बचाने के लिए हाथी के आगे बहुत तेजी से भाग रहा है।

वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि जैसे ही वो शख्स भागते हुए हाथी के इलाके से बाहर निकलता है हाथी भी शांत हो जाता है। जंगल से जैसे ही शख्स बाहर रोड़ पर पहुंचता है वैसे ही इसके बाद वहां गाड़ी से और भी लोग आ जाते हैं। इस तरह वो शख्स हाथी से अपनी जान बचाने में कामयाब होता है। बताया जा रहा है कि ये शख्स हाथी की तस्वीरें खींच रहा था।
1686555842 94419915
मगर वीडियो को देखकर तो यही लग रहा है कि वो उस शख्स को अपने इलाके में देखकर आग बबूला हो गया था। इसलिए उसके वापस रोड़ पर जाने के बाद वो शांत हो गया था। हाथी के इलाके में गलती से घुटपैठ कर बैठे उस शख्स को हाथी से सबक सीखा डाला। वैसे ये वीडियो देखकर हर किसी रोंगटे खड़े हो गए है क्योंकि अगर वो शख्स तेजी से नहीं भागता तो उसकी जान जाना तय था।
1686556075 elephant 2 93817409
बताया जा रहा है कि ये घटना कर्नाटक के चामराजनगर  में हुई। वायनाड के मुथांगा वन्यजीव अभयारण्य में एक पर्यटक जो जंगली हाथी की तस्वीरें लेने के लिए जंगल में गया। हालांकि, एक जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया, और वह हाथी द्वारा कुचले जाने से बाल-बाल बचा। इस वीडियो के वायरल होने के बाद फोरेस्ट विभाग ने उस शख्स पर 4 हजार रूपये का फाइन लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।