कहीं नहीं देखी होगी ऐसी अनूठी शादी जहाँ एक दूल्‍हे को दो दुल्‍हनों ने चुना अपना हमसफ़र, जानिए पूरा माजरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कहीं नहीं देखी होगी ऐसी अनूठी शादी जहाँ एक दूल्‍हे को दो दुल्‍हनों ने चुना अपना हमसफ़र, जानिए पूरा माजरा

अपना प्यार हासिल करने के लिए न जाने इंसान क्या से क्या कर देता है। अब इसी की

अपना प्यार हासिल करने के लिए न जाने इंसान क्या से क्या कर देता है। अब इसी की एक मिसाल देखने को मिली है। जी हां छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक बेहद ही अनोखी शादी देखने को मिली है। बीरबल नाग शख्स नाम के एक युवक की शादी थी। इनकी होने वाली दुल्हनियां का नाम प्रतिभा था। 
1559134376 kanjarbhat community v
शादी को लेकर परिवार और समाज में काफी ज्यादा उत्साह भी था। लेकिन इनकी शादी में ऐसा ट्विस्ट आया जो वाक्या में ही देखने लायक था। क्योंकि इस कपल की शादी के बीच सुमनी नाम की एक और लड़की ने एंट्री मारी। बता दें कि सुमनी और बीरबल एक-दूसरे से प्यार करते हैं। वैसे देखा जाए तो ऐसी किसी भी प्रेम कहानी का सबको पता चलता है तो खूब हाय-तौबा होनी शुरू हो जाती है। लेकिन हल्बा समाज के लोगों और परिवार वालों ने तो कुछ अलग ही कर दिखाया। परिवार वालों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ बीरबल का विवाह प्रतिभा अैर सुमनी दोनों के साथ सम्पन्न करा दिया। 
1559134263 dantewada 2

शादी होने से पहले लौटी पहली प्रेमिका

दरअसल मुचना में रहने वाले बीरबल और करेकोट निवासी युवती सुमनी एक-दूसरे से प्यार करते थे। दोनों एक साथ रहते भी थे और शादी करना चाहते थे। लेकिन बात तब बिगड़ी जब कुछ महीने बाद सुमनी अपने घर वापस लौट आई। सुमनी ने बीरबल के पास वापस आने से मना कर दिया। हारकर दो साल बाद बीरबल बारसूर चालकी पारा की रहने वाली प्रतिभा से शादी के लिए मान गए। कुछ वक्त बाद दोनों की शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई,लेकिन इस बीच सुमनी फिर से बीरबल के पास लौट आई। 
1559134270 0521 dantewada 1

प्रेमिका शादी के बीच में पहुंची तब मामले का खुलासा हुआ

बीरबल की शादी जब प्रतिभा से हो रही थी तो करेकोट से सुमनी लौट आई और पति के साथ रहने को कहा। ये मामला थाने पहुंच गया। जब बारसूर थाने में बातचीत की गई तो दोनों युवतियों ने इस बात की रजामंदी दिखाई कि वह एक ही पति को अपनाएंगी। समाज के बाकी लोगों को इस बात से कोई अपत्ति नहीं हुई और उन्होंने भी इस बात पर हामी भर दी। वहीं दोनों युवतियों की शादी बीते शनिवार को धूम-धाम से की गई। 
1559134319 shadi 2

लड़के के पिता ने कहा- घर में शांति हो इससे अच्छी बात क्या

दूल्हे के पिता चन्नी राम ने अपने बेटे के  फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि घर में सुख-शांति रहे,इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। वहीं इस शादी से किसी को कोई एतराज नहीं है। दूल्हा और दोनों दुल्हन भी काफी खुश हैं इसके साथ ही परिवार वाले भी खुश हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।