Viral Video: “अरे ये क्या...चॉकोबार को बना डाला बेसनबार”, वीडियो देख भड़क उठे लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Viral Video: “अरे ये क्या…चॉकोबार को बना डाला बेसनबार”, वीडियो देख भड़क उठे लोग

Viral Video: शख्स ने बनाएं आइसक्रीम के पकौड़े, वीडियो देख आप भी दंग रह जाएंगे…

सोशल मीडिया पर आए दिन न जाने कितने वीडियो वायरल होते हैं। कभी इनमें खतरनाक स्टंट देखने को मिलता है, कभी देसी जुगाड़ तो कभी फूड एक्सपेरिमेंट भी देखने को मिल जाते हैं। इनमें से कुछ फूड एक्सपेरिमेंट ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखकर लोगों को दिमाग घूम जाता है। हाल की वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। वीडियो में शख्स ठंडी ठंडी आइसक्रीम को बेसन में लपेटकर गरमागरम पकौड़े बनाता नजर आ रहा है। वीडियो देख आपके भी होश उड़ जाएंगे (Viral Video) ये सोचकर कि इन पकौड़ों को कोई खाएंगा कैसे। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।

क्या आपने खाएं हैं आइसक्रीम के पकौड़े

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स तेल भरी कढ़ाई के सामने बैठा है। एक बड़े परात में बेसन का घोल भी तैयार है। शख्स आइसक्रीम लेता है (Viral Video) और उसे बेसन के घोल में लपेटकर उसे गरम तेल में तलना शुरु कर देता है। ऐसे में एक एक करके वो कई सारी आइसक्रीम के पकौड़े बनाता है। तलने के बाद आइसक्रीम बिल्कुल पकौड़ों की तरह ही दिखती है। आइसक्रीम के पकौड़ों की वीडियो देख सभी दंग रह जाते हैं।

लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

Source: @VikashMohta_IND

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर @VikashMohta_IND नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक (Viral Video) 18 हजार से भी ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। वीडियो देख कई सारे यूजर्स ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- “आइसक्रीम बना था ठंडा-ठंडा खाने के लिए लेकिन आज कल लोगों ने वीडियो के चक्कर में आइसक्रीम को गरमा-गरम बना दिया।” तो वहीं दूसरे ने लिखा- “बस यही देखना बाकी रह गया था।” एक अन्य ने लिखा- “चॉकोबार को बेसनबार बना दिया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।