मजाक-मजाक में उठ गया 60 साल पुराने राज से पर्दा, DNA टेस्ट की रिपोर्ट ने बदल दिया दादा-पोते का रिश्ता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मजाक-मजाक में उठ गया 60 साल पुराने राज से पर्दा, DNA टेस्ट की रिपोर्ट ने बदल दिया दादा-पोते का रिश्ता

कुछ लोगों की जिंदगी में कुछ ऐसे सीक्रेट होते हैं, जिन्हें हमेशा छुपाकर रखते हैं। मगर कई बार

हर किसी की जिंदगी में कोई ना कोई सीक्रेट जरुर होता है जिसे वो सभी से छुपाकर रखना चाहते हैं। वो लोग इस बात का हमेशा ख्याल रखते हैं कि उनका वो सीक्रेट कभी किसी  के सामने ना आए। मगर वो कहते है ना इस दुनिया में ऐसी कोई चीज नहीं है जिसे छुपाकर रखा जाए। कभी ना कभी सच सबके सामने आ ही जाता है और कई बार कुछ राज इतने गहरे होते है कि उनके सामने आने से लोगों की जिंदगी में भूचाल आ जाता है।
1689768867 upset couple
एक ऐसा ही मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। कभी-कभी लोग मजाक में कुछ भी कर जाते हैं लेकिन कई बार ये मजाक लोगों पर भारी भी पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ उस शख्स के साथ हुआ जिसे मजाक-मजाक में DNA टेस्ट कराना इतना भारी पड़ गया है कि उसकी रिपोर्ट आने के बाद उसके पैरों के नीचे से जमीन ही निकल गई।
1689768876 636558496927648669 dnatest
दरअसल, एक शख्स ने रेडिट पर अपनी कहानी शेयर की है, जो इस समय सुर्खियों में बनी हुई है। शख्स ने बताया कि एक दिन उसकी पत्नी ने मजाक में कहा कि तुम अपना DNA टेस्ट करा लो। अपनी पत्नी के कहने पर उस शख्स ने भी मजाक में अपना डीएनए टेस्ट कर लिया। मगर उसका रिजल्ट जो आया, उसके बारे में शायद उसने अपने सपने में भी नहीं सोचा था।
1689768920 upset couple
शख्स के DNA टेस्ट की रिपोर्ट देखकर ना सिर्फ उसको बल्कि उसके पिता को भी तगड़ा झटका लगा। शख्स ने आगे बताया कि जिसे वो अपना दादा समझता था, उनसे उसका खून का रिश्ता नहीं था। मैं एक बड़े इटैलियन फैमिली में पला-बढ़ा था, मगर आज मुझे बहुत अफसोस हो रहा है कि मेरा उनसे कोई रिश्ता नहीं है। इस बात की खबर शख्स के पिता को भी नहीं थी।
1689768936 sad man
ऐसे में अब इस सच्चाई के सामने आने के बाद उस शख्स को समझ नहीं आ रहा है कि वो अपनी दादी का सामना कैसे करेगा। इसी के साथ उसे समझ नहीं आ रहा है कि वो इस बारे में उसे अपनी फैमली को बताना चाहिए या फिर इसे हमेशा के लिए एक राज रखना चाहिए। हालांकि शख्स के पिता अपने असली पिता के बारे में जानना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।