अजब-गजब: 'कुत्ता' बनने के लिए एक शख्स ने खर्च किए 12 लाख रुपये - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अजब-गजब: ‘कुत्ता’ बनने के लिए एक शख्स ने खर्च किए 12 लाख रुपये

कुत्तों से खास प्यार करने वाले जापान के शख्स टोको ने कुत्ते जैसा दिखने के लिए दो मिलियन

शौक…एक ऐसी चीज़ है जिसके लिए लोग कुछ भी करने या कोई भी कीमत चुकाने के लिए तैयार हो जाते हैं। ऐसे में अगर हम ये कहें कि कोई इंसान किसी जानवर की तरह दिखने के लिए लाखों रुपए खर्च कर दे तो, जाहिर है, आप उसको पागल ही कहेंगे और क्यों न कहे सुन्दर दिखने के लिए पैसे खर्च करने वालों के बीच कोई जानवर बनने के लिए लाखों खर्च कर दे, पर ये बात शत-प्रतिशत सच है।
दरअसल, कुत्तों से खास प्यार करने वाले जापान के शख्स टोको ने कुत्ते जैसा दिखने के लिए दो मिलियन येन यानी करीब 12 लाख रुपये खर्च किए। टोको के इस अजीबोगरीब शौक की वजह से वह दुनियाभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। कुत्तों से बेहद प्यार करने वाले टोको ने कुत्ते का कास्ट्यूम बनवाया। 


40 दिन और 12 लाख रुपए में तैयार हुआ कॉस्ट्यूम 

यह कास्ट्यूम पहनने के बाद वह हूबहू कुत्ते जैसा दिख रहा है। टोको ने इंटरनेट मीडिया पर कुत्ता बनने के बाद तस्वीरें भी शेयर की हैं। इस खास कास्ट्यूम को बनाने में करीब 12 लाख रुपये खर्च हुए। वहीं इसे बनने में 40 दिन लगे। कास्ट्यूम पहनने के बाद टोको हूबहू कुत्ते जैसा दिखाई दे रहा है। जिसमे उसको पहचान पाना नामुमकिन है।
कुत्तों से लगाव के कारण लिए फैसला
अपने इस बेहद अजीब शौक पर तोको का कहना है कि वह बचपन से ही जानवरों की जिंदगी जीना चाहता था और उसे कुत्तों से खासा प्यार था। ऐसे में उसने अपना रूप बदलने के लिए स्पेशल इफेक्ट्स वर्कशॉप Zeppet से संपर्क किया और अपने लिए कुत्ते से दिखने वाली कॉस्ट्यूम बनवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।