लू लगने से हुई थी शख्स की मौत,कब्रिस्तान ले जा रहे थे जनाजा अचानक हुआ ज़िंदा,जानें पूरा माजरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लू लगने से हुई थी शख्स की मौत,कब्रिस्तान ले जा रहे थे जनाजा अचानक हुआ ज़िंदा,जानें पूरा माजरा

हाल ही में गुजरात से एक ऐसा मामला सामने आया कि शायद यह बात सुनकर कोई भी चौक

हाल ही में गुजरात से एक ऐसा मामला सामने आया कि शायद यह बात सुनकर कोई भी चौक जाए। जी हां यहां पर एक शख्स मरने के बाद जिंदा हो गया। गुजरात के पालनपुर में मजदूरी करने वाले नदीम नागोरी की लू लगने की वजह से ज्यादा तबियत खराब हो गई। 
1560329413 nadim
इसके बाद नदीम को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज के दौरान डॉक्टरों ने नदीम को मृत घोषित कर दिया था। डॉक्टरो का कहना था कि इलाज के दौरान उसकी सांसे अचानक से ही चलना बंद हो गई।
1560329439 2
 वहीं जैसे ही परिवार वालों ने नदीम की मौत की खबर सुनी तो उन लोगों के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था। पूरा परिवार सदमें में था। नदीम की मौत की खबर सुनने के बाद परिवार और रिश्तेदार उसके जनाजे की तैयारी करने लग गए। जब नदीम के जनाजे को लेकर लोग कब्रिस्तान पहुंचे तो किसी ने देखा की उसकी तो अभी सांसे चल रही हैं।
1560329484 raipur kabristan plazus minj live
तभी तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे बचाने की बहुत कोशिश भी की गई लेकिन उसने दोबारा से दम तोड़ दिया था। वहीं नदीम के परिवार वालों का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर ने नदीम को सुबह 8 बजे मृत घोषित कर दिया था। 
वहीं परिवार वालों ने भी डॉक्टर की बात मान ली थी लेकिन वह 12 बजे तक भी जिंदा ही रहा। परिवार वालों ने इस पूरी घटना पर और नदीम की मौत का जिम्मेदार अस्पताल प्रशासन को ठहराया है। नदीम के परिवार वालों के आरोप लगाने के बाद भी अस्पताल प्रशासन ने कुछ कहने से साफ -साफ माना कर दिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।