इस शख्‍स ने Zomato पर लगाया ऐसा तगड़ा जुगाड़, अब लोग कर रहे वाहवाही - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस शख्‍स ने Zomato पर लगाया ऐसा तगड़ा जुगाड़, अब लोग कर रहे वाहवाही

इस दुनिया में एक से एक तगड़ा जुगाड़ लगाने वाले लोग हैं। वैसे आपने भी कभी ना कभी

इस दुनिया में एक से एक तगड़ा जुगाड़ लगाने वाले लोग हैं। वैसे आपने भी कभी ना कभी कोई ना कोई जुगाड़ तो जरूर लगाया होगा। लेकिन हाल ही में हैदराबाद के एक शख्स ने जोमैटो पर एक ऐसा जुगाड़ लगाया है कि आप भी उनके फैन हो जाएंगे। वैसे तो ज्यादातर लोग जोमैटो से खाना ऑर्डर करते हैं। क्योंकि यह ऐप खाना ऑर्डर करने के काम के लिए है। लेकिन ओबेश नाम के इस लड़के ने जो किया वो वाकई हैरान कर देने वाला काम है। 
1566026927 obesh
कैब का किराया था महंगा 

इस पूरे वाकये को ओबेश ने फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से शेयर किया है। वैसे हो ना हो जब आपको भी इस पूरी कहानी के बारे में विस्तार से पता चलेगा तो आप भी इनकी चतुराई के कायल हुए बिना नहीं रह सकेंगे। ओबेश लिखते हैं रात के  11:50 बज रहे थे। मैं इनऑर्बिट रोड पर खड़ा था और ऑटो ढूंढ रहा था,लेकिन उस समय वहां कोई भी ऑटो वाला नहीं मिल रहा था। मैंने उबर ऐप खोला,लेकिन वहां उस समय मेरे घर का किराया 300 रुपए बता रहा था। मुझे थोड़ी भूख भी लग रही थी। इसलिए फिर मैंने जोमैटो ऐप खोला और वहां पर मैं आसपास फूड शॉप तलाशने लगा। 

ओबेश ने आगे लिखा है मुझे एक मुझे एक Dosa Bandi मिला मैंने उससे अंडे वाला डोसा ऑर्डर कर दिया। लेकिन अब आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि इस शख्स को तो अपने घर जाना था तो इसने अपने लिए फूड क्यों ऑर्डर किया है। लेकिन आपको बता दें कि असल में तो ओबेश के दिमाग में तो कुछ और ही घूम रहा था। उन्होंने अपने दिमाग को तेजी से चलाते हुए एक तीर से दो शिकार कर लिए। हुआ यूं कि फूड शॉपर थोड़ी देर में जोमैटो का डिलीवरी बॉय ओबेश को उनका ऑर्डर पिक करने आया। ओबेश ने उस समय डिलीवरी बॉय को फोन मिलाया और बताया कि यह उन्हीं का ऑर्डर है।
1566026631 zomato
खाना भी मिला और घर भी पहुंच गया
इस पूरे मामले में ट्विस्ट तब आया जब ओबेश ने डिलीवरी बॉय से कहा कि वह खाने के डिलीवरी लोकेशन मतलब ओबेश का घर तक उन्हें भी साथ ले चले। डिलीवरी बॉय मान गया। अपने शातिर दिमाग का इस्तेमाल करते हुए ओबेश ने ऑटो-कैब दोनों के पैसे बचा लिए और आराम से वह अपने लिए खाना लेकर घर भी पहुंच गए। 
1566026712 zomatosj
ओबश प्रतिकात्मक फोटो में लिखते हैं डिलीवरी बॉय ने मुझे घर पर मेरे ऑर्डर के साथ पहुंचाया है। साथ ही डिलीवरी बॉय ने मुझे कहा है कि सर प्लीज मुझे 5 स्टार रेटिंग दे दीजिएगा। मैंने कहा ठीक है। जोमैटो फ्री राइड देने के लिए शुक्रिया। बता दें कि ओबेश का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं जोमैटो ने भी उनके इस पोस्ट पर रिप्लाई किया है। जोमैटो ने फैसबुक पर एक  भी शेयर किया है। जोमैटो ने लिखा, आधुनिक समस्याओं के लिए आधुनिक समाधान की आवश्यकता है।
अब जनता इनके इस गजब के आइडिया की हुई दीवानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।