Quit Software Job to Sell Lehenga Post Viral : सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई चीज़ बेहद वायरल हो जाती है। इसमें लोगों की लड़ाई का वीडियो या नाचते हुए लोगों का वीडियो भी हो सकता है। फिलहाल, सोशल मीडिया पर इस समय कोई फोटो या वीडियो नहीं बल्कि इसके बदले एक मुफ्त की सलाह (Quit Software Job to Sell Lehenga Post Viral) है जो कि वायरल हो रही है।
कुछ लोगों को सलाह पसंद आती है और वे सोचते हैं कि यह मददगार है, लेकिन अन्य लोग इसे पसंद नहीं करते हैं और इसे सुनना नहीं चाहते हैं। यह पोस्ट (Quit Software Job to Sell Lehenga Post Viral) आग की तरह फैल रहा है और सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है।
सॉफ्टवेयर जॉब छोड़ लहंगे बेचने लग जाओ
Been in Chandni chowk only 2 hours.
One advice:
Leave your software job and just sell lehngas.I am at a loss of words.
Lehngas north of 1 lakh rupees flying off the counters.— Amit Jaglan (@iamjaglan) December 2, 2023
Courtesy : वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर @iamjaglan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट बेहद वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स लोगों को मुफ्त की सलाह (Quit Software Job to Sell Lehenga Post Viral) दे रहा है जिससे वे ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। पोस्ट में लिखा है- ‘चांदनी चौक में सिर्फ 2 घंटे रहें। आपके लिए एक सलाह है और वो यह है कि आप अपने सॉफ्टवेयर जॉब छोड़ दो और सिर्फ लहंगा (Quit Software Job to Sell Lehenga Post Viral) बेचना शुरू कर दो। मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं। मैंने 1-1 लाख रुपये के लहंगा काउंटर पर इधर से उधर उड़ते हुए देखे हैं।’ खबर को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए है।
लोगों ने किए कमेंट
इस पोस्ट को अमित जगलान नाम के शख्स ने लिखा और एक्स पर अपने अकाउंट @iamjaglan से शेयर किया है। पोस्ट (Quit Software Job to Sell Lehenga Post Viral) पर कुछ लोगों ने मैसेज कर कमेंट भी किए है। एक व्यक्ति ने कहा कि- भाई मेरी बात मान, लहंगा बेचने से ज्यादा आसान सॉफ्टवेयर की नौकरी है। एक अन्य व्यक्ति ने पूछा कि- आपने कितने लहंगे बेच दिए भाईसाहब? तीसरे शख्स ने कहा कि- भाई तू ऐसी बात कर रहा है जैसे लहंगा बेचना केक खाने जितना आसान है। चौथे व्यक्ति ने कहा कि- भाई इससे सिर्फ सीजन में फायदा होगा जबकि जॉब से रेगुलर इंकम होगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।