इस शख्स को सोशल मीडिया पर अपना फ्लाइट का टिकट दिखाना पड़ा महंगा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस शख्स को सोशल मीडिया पर अपना फ्लाइट का टिकट दिखाना पड़ा महंगा

सोशल मीडिया पर फ्लाइट का टिकट दिखाना मेंगलुरू के एक शख्स को महंगा पड़ गया। जोयस्टन लोबो नाम

सोशल मीडिया पर फ्लाइट का टिकट दिखाना मेंगलुरू के एक शख्स को महंगा पड़ गया। जोयस्टन लोबो नाम के एक व्यक्ति मस्कट से भारत आ रहा था। खुशी से उत्साहित होकर उस शख्स ने एक वीडियो बनाया जिसमें वह अपनी फ्लाइट का टिकट शो ऑफ करके दिखा रहा था। इतना ही नहीं उसने अपने दोस्तों से चुनाव में वोट डालने की अपील भी करी।

Screenshot 5 7

कई सारे लोगों ने शख्स की टिकट की डिटेल नोट कर ली और फिर उसके टिकट को कैंसल भी कर दिया। टिकट 29 मार्च को बुक करावाया गया था।

dussel 555 032619062027 041519112719 1

डैजी वल्र्ड के अनुसार पुट्टूर में बसे उसके एक दोस्त ने वॉट्स ऐप,फेसबुक और कई सारे अन्य सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर दिया। वीडियो पोस्ट होने के दो घंटे बाद जोयस्टन का टिकट कैंसल कर दिया गया।

40867 front

जोयस्टन ने एक पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन किया था और अपना एयर इंडिया एक्सप्रेस टिकट को दिखा रहा था। वहीं ये वीडियो किसी ऑनलाइन धोखेबाजी करने वाले के हाथ लग गया जिसके बाद पीएनआर डीटेल्स का इस्तेमाल कर बुकिंग ही कैंसल करवा दी।

Screenshot 3 14

लोबो ने डैजीवल्डे से बातचीत करते हुए बताया कि मुझे टिकट के कैंसलेशन के बारे में कुछ नहीं पता था। टिकट 30 मार्च को करीब 11.15 बजे जो ओमान का समय था उससे कैंसल कर दिया गया था। लेकिन मुझे टिकट कैंसलेशन के बारे में 1 अप्रैल का मालूम हुआ था।

Screenshot 4 14

 

लोबो ने एक बार दोबारा से फ्लाइट का टिकट बुक करवाया और वह वोट देने के लिए भारत पहुंचे लोबो ने बताया मैंनं राउंड ट्रिप के तकरीबन 21,000 रुपए खर्च किए थे जबकि उससे मुझे सिर्फ 9000 रुपए रिफंड मिले।

5 555 032619022008 041519112719

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।