आज के दौर में मानों सोशल मीडिया हमारी लाइफ का हिस्सा बन गया है। बिना सोशल मीडिया के तो कुछ लोगों की सुबह और शाम भी नहीं होती है। इंटरनेट की दुनिया में कब और क्या देखने को मिल जाए। कुछ कहां नहीं जा सकता है। सोशल मीडिया अजीबो-गरीब चीजों से भरा पड़ा है और इस बार तो ऐसा मजेदार पोस्ट सामने आया है जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगा।
सोशल मीडिया पर एक फोटो खूब देखी जा रही है जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इस वायरल इमेज में बैंक की एक डिपॉजिट स्लिप नजर आ रही है, जिसमें एक शख्स ने ‘राशि’ के कॉलम में अमाउंट की जगह कुछ ऐसा लिख दिया है, जिसे पढ़कर कुछ लोग अपना सिर पकड़ रहे हैं, तो कुछ लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया है।
आमतौर पर बैंक की एक डिपॉजिट स्लिप में ‘राशि’ के कॉलम में अमाउंट भरा जाता है। मगर जो इमेज इंटरनेट पर वायरल हो रही है, उस में देखा जा सकता है कि, कैसे खाताधारक ने कैश डिपॉजिट कराने के लिए अपनी हर एक जानकारी इसमें एड की है, लेकिन शख्स ने ‘राशि’ के कॉलम में अमाउंट की जगह जो लिखा है, उसे पढ़कर यकीनन आप भी हैरान रह जाएंगे।
दरअसल, शख्स ने अमाउंट वाले कॉलम में ‘तुला राशि’ लिख दिया है। यही वजह है कि शख्स द्वारा किया गया ये कारनामा देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। ये मामला मुरादाबाद की एक बैंक शाखा का बताया जा रहा है। बैंक डिपॉजिट स्लिप में 12 अप्रैल 2022 की तारीख लिखी हुई है, इसका मतलब साफ है कि ये वायरल इमेज साल 2022 की है और अब इंटरनेट पर फिर से वायरल हो रही है।
इस वायरल डिपॉजिट स्लिप को देखकर सोशल मीडिया पर लोग खूब मजे ले रहे हैं और इस इमेज पर एक से बढ़कर एक फनी कॉमेंट भी कर रहे हैं। तो कुछ लोग कॉमेंट करके मजेदार सवाल पूछ रहे हैं कि क्या बैंक ने खाताधारक से उसकी राशि पूछी थी। एक यूजर ने लिखा, इतना हंसो मत लेकिन ये देखो अपना देस कितना पीछे है। एक अन्य यूजर ने लिखा, ये तो शुक्र है वर्ना मेरा दोस्त तो राशी की जगह पर कन्या लिख आया था।