आज दुनियाभर में योगा दिवस मनाया जा रहा है, ऐसे में लोग अपने योगा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर कर रहे हैं। ऐसे में एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स पुशअप करता दिखाई दे रहे हैं लेकिन उसने पुशअप करने के लिए जो जगह चुनी है उसे देखने के बाद आप अपना सिर पकड़ लेंगे।
वैसे तो आज तक आपने जिम, पार्क या खाली मैदान में लोगों को एक्सरसाइज करते आपने देखा होगा, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स सड़क पर बने साइनबोर्ड के ऊपर पुशअप्स करता नजर आ रहा है। इस तरह साइनबोर्ड के ऊपर चढ़कर किसी को पुशअप करते शायद आप पहली बार देख रहे होंगे। इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर खूब मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं।
ये मामला उड़ीसा के बोलनगीर जिले का बताया जा रहा है। जहां एक शख्स का हैरान कर देने वाला वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क किनारे बने साइनबोर्ड पर चढ़ गया और उसके ऊपर पुशअप करने लगता है। उसे ऐसा करता देख सड़क से गुजरने वाले लोग बाइक रोक कर उसे देखने लगे, लेकिन वो इस सब से बेफिक्र होकर पुशअप लगाता रहता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐसा करना कितना खौफनाक हो सकता है, अगर गलती से भी उस शख्स का बैलेंस बिगड़ जाता तो बड़ी घटना घट सकती थी। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इस अतरंगी वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘देसी हीरो।’ तो एक दूसरे यूजर ने कॉमेंट में इस, ‘स्टेज शो’ बताया। तो वहीं, एक अन्य यूजर ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा ‘दारू का कमाल बाबू भैया।’ इस वीडियो पर ऐसे कई कमेंट किए जा चुके हैं, भले ही ये वीडियो पुराना है लेकिन आज 21 जून यानि इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर ये वीडियो फिर से वायरल हो रहा है।