इस शख्स को शराब नहीं मिली तो इसने कर दिया 100 नंबर को फ़ोन, कहा- मुझे लाकर दो दारू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस शख्स को शराब नहीं मिली तो इसने कर दिया 100 नंबर को फ़ोन, कहा- मुझे लाकर दो दारू

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शख्स का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल इस शख्स ने

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शख्स का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल इस शख्स ने दारु पीने के लिए 100 नंबर पर फोन कर दिया। अब आप सोचेंगे कि इस शख्स ने खुद ही अपने आपको मुसीबत में डाल दिया। बता दें कि इस शख्स को दारू नहीं मिल रही थी इसलिए इसने 100 नंबर फोन किया। उसके बाद उस शख्स के पास पुलिस गई तो उसने अपना दर्द बताया। 
1574424248 drunken man
इस शख्स ने पुलिस को बताया कि दारु उसके बाबा उसे नहीं दे रहे इसलिए उसने पुलिस को फोन किया ताकि वो उसके लिए वह दारू लेकर आएं। हालांकि इस घटना का एक वीडियो पुलिस ने बनाया और अब वह सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस शख्स के आत्मविशवास की तारीफ कर रहे हैं। 
दारू नहीं दे रहे थे बाबा

यह शख्स वीडियो में सापु बता रहा है कि उसे दारू बाबा यानी दादा नहीं दे रहे थे। यह शख्स जहां से दारू खरीदने गया वह उसके दादा की थी। जब शख्स को दारू देने से दादा ने मना कर दिया कि इसे पीने से सेहत खराब हो जाती है तो उस शख्स ने पुलिस को फोन कया और कहा कि उसे दारू लाकर दो। 
कार्रवाई बाबा के खिलाफ नहीं चाहता

इस शख्स ने पुलिस ने पूछा कि तुम कार्रवाई अपने दादा के खिलाफ करना चाहते हो त उसे इंकार कर दिया। शख्स ने कहा कि कार्रवाई दादा के खिलाफ वाे नहीं चाहता। बस दारू उसे लाकर दे दो। यह मामला उत्तर प्रेदश का बताया जा रहा है। 
दारू पी रखी थी शख्स ने पहले से

पुलिस को शख्स ने कहा कि 11 बजे पहले उसने दारू पी है लेकिन अब वह और पीना चाहता है तो बाबा उसे नहीं पीने दे रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।