लड़की ने इंस्टाग्राम पोल पर डाला मर जाऊं, 69% लोगों ने कहा हां फिर कर ली खुदकुशी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लड़की ने इंस्टाग्राम पोल पर डाला मर जाऊं, 69% लोगों ने कहा हां फिर कर ली खुदकुशी

आजकल के समय में इंटरनेट पर यूजर्स की आबादी जैसे मानों दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की कर

आजकल के समय में इंटरनेट पर यूजर्स की आबादी जैसे मानों दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की कर रही है। सोशल मीडिया पर लोग चाहे छोटी बात हो या फिर बड़ी ट्रोल हो जाते हैं। इतना ही नहीं जहां पर यूजर्स कि जरूरत नहीं है वहां भी लोग बिना कुछ सोचे समझे अपनी राय दे देते हैं। ऐसे में ही यूजर्स की सोच क्या रहती होगीï? शायद यही वाक्या सोच कर लिख दिया। खाली ही तो बैठे हुए थे। लेकिन जरा सोचिएं ऐसी ही सोच और खाली समय में आपके टाइमपास ने किसी की जान ले ली है।

1558556507 instragram

69 फीसदी लोगों ने कहा-हां मर जाओ

हाल ही में एक बेहद ही दुखद हैरान कर देने वाला मामला मलेशिया का है। वहां पर एक 16 साल की लड़की ने आत्महत्या कर ली है। अपनी जिंदगी में किसी निजी समस्या में फंसी हुई इस लड़की ने इंस्टाग्राम पर एक पोल डाला था। जिसमें युवती ने लोगों से पूछा कि क्या उसे आत्महत्या कर लेनी चाहिए।

1558556509 insta 1

वहीं खाली बैठे नासमझ यूजर्स की भीड़ ने अपना टाइम पास करने के लिए हां में जवाब दिया। इसमें करीब 69 फीसदी लोगों ने हां बोला। फिर क्या था युवती ने आत्महत्या कर ली। ये पूरी घटना मलेशिया के सरावक स्थित कुचिंग इलाके की है।

1558556511 insta 1529923878

इंस्टाग्राम पर स्टोरी 13 मई के दिन पोस्ट की थी

बता दें कि इस घटना पर मलेशिया प्रशासन ने जांच के आदेश दिए है। बताया जा रहा है कि युवती ने इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट में लिखा था। यह बहुत जरूरी है,इसे चुनने में मेरी मदद कीजिए D या L। खबरों के अनुसार ये पोस्ट युवती ने 13 मई के दिन अपनी इंस्टा स्टोरी पर डाली थी। जिसके कुछ घंटो बाद ही युवती ने छत से कूद कर अपनी जान दे दी।

1558556512 insta1

क्या युवती को बचाया जा सकता था ?

पीड़‍ित के एक दोस्‍त ने बताया की इंस्‍टा स्‍टोरी में D का मतलब डेथ था और L का मतलब लाइफ। जिला पुलिस के प्रमुख Aidil Bolhassan ने The Borneo Post अखबार से कहा, पोल में लड़की के फॉलोअर्स में से 69 फीसदी ने अपनी ओर से D लिखा था।

1558556514 1557981391 teen instagram

बता दें कि मलेशिया संसद के सदस्य और एक वकील रामकृपाल सिंह ने कहा है कि जिन लोगों ने किशोरी को मरने के लिए वोट दिया है। वो सारे ही युवती की आत्महत्या के लिए दोषी हो सकते हैं। अधिकारियों ने किशोरी की मृत्यु के लिए इन सभी परिस्थितियों की जांच करने की अपील की है।

1558556515 0521 141 8

दोषी पाए जाने पर हो सकती है 20 साल कैद की सजा

जानकारी के लिए बता दें कि मलेशियाई कानून के अनुसार किसी भी नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने या फिर उसका आत्महत्या में साथ देने के मामले में दोषी पाए जाने पर 20 साल कैद की सजा है। इस घड़ी में सवाल सजा का नहीं बल्कि,सवाल यह है कि किसी के टाइमपास और बेवजह कुछ भी लिख देने पर किसी मासूम की जान चली गई है।

शख्स के पेट में से ऑपरेशन के दौरान न‍िकली 6.5 CM लंबी 116 कीलें, फिर भी सलामत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।