नए IPhone 11 प्रो कैमरा डिज़ाइन पर मलाला ने किया मजेदार ट्वीट, यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नए iPhone 11 प्रो कैमरा डिज़ाइन पर मलाला ने किया मजेदार ट्वीट, यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं

बीते मंगलवार को एप्पल कंपनी ने अपने तीन नए मॉडल को लॉन्च किया है। आईफोन 11, आईफोन 11

बीते मंगलवार को एप्पल कंपनी ने अपने तीन नए मॉडल को लॉन्च किया है। आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 मैक्स इन्हें लॉन्च कर दिया है। एप्पल ने आईफोन 11 में दो कैमरे दिए हैं तो वहीं आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 मैक्स में तीन कैमरे दिए हैं। आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 मैक्स सोशल मीडिया पर छा गए हैं। 
1568195267 iphone11 iphone11pro
दरअसल लोगों को इन दोनों फोन के पीछे तीन कैमरे बिल्कुल भी पसंद नहीं आए हैं जिनको लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स बन गए हैं। इसी बीच नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने भी ट्वीट करते हुए आईफोन के इन दोनों फोनों का मजाक उड़ाया है। 
1568195379 malala yousufzai
मलाला ने किया ट्वीट 
हाल ही में लॉन्च हुए आईफोन 11 प्रो और प्रो मैक्स के सिग्नेचर ट्रिपल कैमरा के कई मीम्स सोशल मीडिया पर बनने शुरु हो गए हैं। इसी बीच मलाला यूसुफजई ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, क्या यह सिर्फ एक संयोग है कि मैंने ये ड्रेस उसी दिन पहनी जिस दिन एप्पल ने अपना नाया आईफोन 11 लॉन्च किया। मलाला की ड्रेस नीले रंग की है जिसमें आईफोन 11 प्रो के तीन कैमरों की ही तरह डिजाइन बना हुआ है। 

पब्लिक ने दिया ऐसे रिक्‍शन 


1.

2.

3.

4.

5.

6.

मलाल के ट्वीट को सोशल मीडिया यूजर्स ने बेहद पंसद किया है। वहीं कुछ ने इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहा है कि आईफोन 11 प्रो पर इस तरह के ट्वीट करके ट्रोल करने की कोशिश की जा रही है। जबकि कुछ यूजर्स ने कहा है कि मलाला की ड्रेस पर जो डिजाइन हैं वह प्रो 11 के कैमरों से ज्यादा अच्छे हैं। वहीं कुछ ने यह कहा कि यह नया आईफोन मांगने का नायाब तरीका है। 
1568195474 iphone 11 iphone 11 pro
नया आईफोन 11 प्रो और प्रो मैक्स सर्जिकल ग्रेड स्टेनलेस स्टील से बना हुआ है और पिछले आईफोन के कैमरों से इनके कैमरे ज्यादा बेहतर है। इन फोन के पीछे तीन कैमरे हैं-एक 12MP चौड़ा कैमरा, एक 12MP टेलीफोटो लेंस और दूसरा 12MP लेंस अल्ट्रा-वाइड फोटोग्राफी के लिए है। यह कैमरे फोटोग्राफर्स के लिए बहुत बेहतर हैं क्योंकि वे इसे कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।