Bhaidooj पर बनाएं ये स्वादिष्ट मिठाइयां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bhaidooj पर बनाएं ये स्वादिष्ट मिठाइयां

Bhaidooj पर बनाने के लिए ये स्वादिष्ट मिठाइयां जरूर ट्राई करें

gulab jamun 2

गुलाब जामुन

सूजी और मावा से बने गोल-गोल गुलाब जामुन को चाशनी में डालकर सर्व करें। ये हर त्योहार की शान होते हैं

besan ke laddu

बेसन लड्डू

भुने हुए बेसन, घी और चीनी से बनाए गए ये लड्डू बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक होते हैं

kaju katli 6

काजू कतली

काजू पाउडर और चीनी से बनी ये मिठाई न केवल देखने में खूबसूरत होती है, बल्कि स्वाद में भी लाजवाब होती है

rasgulla 4

रसगुल्ला

चाशनी में डूबे हुए नरम और स्पंजी रसगुल्ला सभी को पसंद आते हैं। इसे तैयार करना बहुत आसान है

Doodh Pak

दूध-पाक

दूध, चावल और सूखे मेवों से बना ये मीठा पकवान खास मौकों पर बेहद स्वादिष्ट लगता है

pede

पेडा

मावा और चीनी से बने पेडे, खासकर इलायची फ्लेवर के, त्योहारों पर खासतौर पर बनाए जाते हैं

halwa

सूजी का हलवा

भुनी हुई सूजी, घी और चीनी का हलवा बहुत ही जल्दी बनता है और इसे हर कोई पसंद करता है

faluda

फालुदा

ठंडा और मीठा फालुदा गर्मियों में भी अच्छा लगता है। इसे सेवई, दूध और वनीला आइसक्रीम के साथ बनाएं

missi roti

मिस्सी रोटी के साथ गुड़

मीठे गुड़ को मिस्सी रोटी के साथ परोसें। ये एक सरल और पारंपरिक मिठाई है, जो बहुत पसंद की जाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।