नाराज शनि देव को ऐसे तेल चढ़ाकर करें प्रसन्न,डाले तेल में ये एक चीज,राजा जैसे होंगे ठाठ-बाट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नाराज शनि देव को ऐसे तेल चढ़ाकर करें प्रसन्न,डाले तेल में ये एक चीज,राजा जैसे होंगे ठाठ-बाट

शनिदेव को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है।अगर इस दौरान कुछ

शनिदेव को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है।अगर इस दौरान कुछ बातों का ध्यान न रखा जाए, तो व्यक्ति को पूजा का फल नहीं मिलता।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिदेव को न्यायकर्ता और दंड नायक के नाम से जाना जाता है। कहते हैं कि शनि देव की नाराजगी व्यक्ति को नाराज बर्बाद कर देती है।वहीं, अगर शनि की कृपा मिल जाए, तो व्यक्ति को रंक से राजा बनने में भी समय नहीं लगता।शनि की साढ़े साती और ढैय्या के दौरान भी व्यक्ति को शनि के प्रकोप से गुजरना पड़ता है।
1684936104 shani1
शनि देव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन सरसों का तेल चढ़ाया जाता है।तेल चढ़ाते समय आपको कुछ विशेष बातों का भी ध्यान रखना होगा।
शनिदेव को हमेशा लोहे के पात्र से ही तेल चढाएं। यानि शनि देव पर जब भी तेल चढ़ाएं जिस भी पात्र से चढ़ाएं वो लोहे का ही होना चाहिए।
1684936125 shani2
शनि देव को तेल चढ़ाते वक्त आपका ध्यान शनिदेव के चरणों पर ही होना चाहिए, ऐसा इसीलिए कहा जाता है क्योंकि शनि देव से आंखे नहीं मिलानी चाहिए। तभी उनकी ओर आंखें ना करें उनके चरणों को देख कर तेल चढ़ाएं।
शनिदेव को तेल चढ़ाते समय पवित्रता, शुद्धता और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।यानि तन और मन दोनों ही स्वच्छ होंगे तब मिलेगा शनिदेव का आशीर्वाद।
1684936145 shani4
शनिवार के दिन शनिदेव को तेल चढ़ाते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि तेल में पहले अपना चेहरा देख लें और इसके बाद उसे कहीं मंदिर में रख दें। इस उपाय को करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति के सभी संकट और दोष दूर होते हैं।
1684936717 shani5
सुख-शंति के साथ ही कृपा प्राप्ति के लिए शानि देव पर चढ़ाने वाले तेल में काले तिल मिलाकर चढ़ाएं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।