महेश बाबू ने फिल्म की सक्सेस से एक्साइटेड हो कर पत्नी को किया Kiss, तस्वीर हुई वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महेश बाबू ने फिल्म की सक्सेस से एक्साइटेड हो कर पत्नी को किया Kiss, तस्वीर हुई वायरल

NULL

साउथ इंडियन फिल्मों के जाने-माने सुपरस्टार महेश बाबू की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस तस्वीर में वह अपनी पत्नी नम्रता शिरोड़कर को किस करते हुए नजर आ रहे हैं।

2 370

आपको बता दें कि महेश बाबू ने खुद यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसके साथ महेश ने लिखा है, ‘थैंक यू माय लव।’ बता दें कि महेश बाबू की हाल ही में फिल्म भारत अने नेनु को बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली है।

3 287

महेश बाबू की फिल्म ने पहले दिन ही वल्र्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 56 करोड़ की कमाई कर ली है। महेश बाबू ने इसी खुशी में एक्साइटेड होकर पत्नी के साथ किस वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की।

4 230

इस तस्वीर पर नम्रता ने रिस्पॉन्स भी किया। नम्रता ने लिखा, ‘आई लव यू माई लव।’ यह तस्वीर सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हो रही है कि एक दिन में ही 2.5 लाख लोगों ने लाइक कर दिया है।

5 218

बता दें कि महेश बाबू उन एक्टर्स में से हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ को बहुत प्राइवेट रखते हैं। ऐसे में उनकी पत्नी के साथ किसी वाली फोटो का पब्लिक में आना जाहिरतौर पर उनके फैन्स के लिए काफी चौंकाने वाली बात भी है।

6 191

खबरों के अनुसार जब भारत अने नेनु की शूटिंग चल रही थी तब नम्रता ज्यादा समय महेश बाबू के साथ सेट पर ही रहती थी। शायद इसी वजह से वह नम्रता के प्रति अपने इस प्यार को नहीं रोक पाए।

7 165

प्रभास की फिल्म बाहुबली फेंचाइजी के बाद पहले दिन वल्र्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने वाली यह तीसरी फिल्म है। बाहुबली साल 2015 में रिलीज हुई थी जिसने पहले दिन 60 करोड़ की कमार्ई की थी। वहीं दूसरा वर्जन बाहुबली 2 : द कन्वलूजन ने पहले दिन वल्र्डवाइड लगभग 121 करोड़ रुपए की कमार्ई की थी।

8 124

‘भारत अने नेनु’ सबसे तेजी से 100 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली तीसरी फिल्म बनी है। फिल्म ने दो दिन यानी शुक्रवार और शनिवार को वर्ल्डवाइड बॉक्सऑफिस पर 103 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

9 66

वहीं, ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ने दो दिन में वर्ल्डवाइड करीब 120 करोड़ रुपए कमाए थे और इस फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म ने दो दिन में 223 करोड़ की कमाई की थी।

10 80

डायरेक्टर कोरत्ला शिवा की इस फिल्म में महेश बाबू के अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आ रही हैं। फिल्म में प्रकाश राज, आर. सरतकुमार, देवराज और आमनी अहम भूमिका में हैं।

11 39

इस फिल्म ने लोकल गवर्नेंस की खामियों और राजनेताओं के करप्शन को दिखाया है। इस वजह से इसे खूब सराहना मिल रही है।

12 24

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।