महाकुंभ 2025 का आगाज हो चुका है, इस बीच उत्तर प्रदेश का प्रयागराज आध्यात्म और संस्कृति का केंद्र बन चुका है। अगर आप भी महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रहे हैं तो इन 7 जगहों पर जरुर जाएं
त्रिवेणी संगमः इस जगह गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का पवित्र मिलन देखने को मिलता है। यह संगम तीर्थयात्रियों के लिए एक आवश्यक स्थलों में से एक है
लेटे हनुमान जी का मंदिरः इस प्राचीन हनुमान मंदिर में आपको लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन होंगे
इलाहाबाद किलाः मुगल सम्राट अकबर द्वारा बनाया गया यह किला मुगल और फारसी वास्तुकला का बेहतरीन मिश्रण है। इस किले में अमर अक्षय वट वृक्ष भी स्थित है
आनंद भवन: प्रयागराज का आनंद भवन नेहरू परिवार का पूर्व निवास हुआ करता था। यह अब एक संग्रहालय है जहां भारत के स्वतंत्रता संग्राम की झलक देखने को मिलता है
जवाहर तारामंडलः विज्ञान प्रेमियों के लिए यह एक बेहतरीन जगह है। आनंद भवन के पास स्थित इस तारामंडल में अंतरिक्ष से जुड़ी कई सारी चीजें देखने को मिल जाएंगी
अशोक स्तंभः यह स्तंभ इलाहाबाद किले में स्थित है। मौर्य काल का यह प्राचीन स्तंभ सम्राट अशोक के शिलालेखों से सुसज्जित है और यह स्तंभ भारत की समृद्ध विरासत का प्रमाणों में से एक है
अलोपी देवी मंदिरः देवी अलोपी को समर्पित यह शक्तिपीठ मंदिर कई पौराणिक मान्यताओं से जुड़ा हुआ है। कहा जाता है की इसी मंदिर में माता सती के शरीर का एक भाग गिरा था
Palak Egg Omelette: नाश्ते के लिए बनाएं सेहत से भरा पालक अंडा ऑमलेट