Mahakumbh 2025: महाकुंभ में जाएं तो प्रयागराज के इन 7 जगहों पर जाना न भूलें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में जाएं तो प्रयागराज के इन 7 जगहों पर जाना न भूलें

Mahakumbh 2025: प्रयागराज की 7 जगहें जो देखनी चाहिए

Mahakumbh 2025 1

महाकुंभ 2025 का आगाज हो चुका है, इस बीच उत्तर प्रदेश का प्रयागराज आध्यात्म और संस्कृति का केंद्र बन चुका है। अगर आप भी महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रहे हैं तो इन 7 जगहों पर जरुर जाएं

Triveni Sangam

त्रिवेणी संगमः इस जगह गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का पवित्र मिलन देखने को मिलता है। यह संगम तीर्थयात्रियों के लिए एक आवश्यक स्थलों में से एक है

image 8785133

लेटे हनुमान जी का मंदिरः इस प्राचीन हनुमान मंदिर में आपको लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन होंगे

Allahabad Fort

इलाहाबाद किलाः मुगल सम्राट अकबर द्वारा बनाया गया यह किला मुगल और फारसी वास्तुकला का बेहतरीन मिश्रण है। इस किले में अमर अक्षय वट वृक्ष भी स्थित है

Anand Bhavan

आनंद भवन: प्रयागराज का आनंद भवन नेहरू परिवार का पूर्व निवास हुआ करता था। यह अब एक संग्रहालय है जहां भारत के स्वतंत्रता संग्राम की झलक देखने को मिलता है

Jawahar Planetarium

जवाहर तारामंडलः विज्ञान प्रेमियों के लिए यह एक बेहतरीन जगह है। आनंद भवन के पास स्थित इस तारामंडल में अंतरिक्ष से जुड़ी कई सारी चीजें देखने को मिल जाएंगी

Ashoka Pillar Prayagraj

अशोक स्तंभः यह स्तंभ इलाहाबाद किले में स्थित है। मौर्य काल का यह प्राचीन स्तंभ सम्राट अशोक के शिलालेखों से सुसज्जित है और यह स्तंभ भारत की समृद्ध विरासत का प्रमाणों में से एक है

Alopi Devi Mandir

अलोपी देवी मंदिरः देवी अलोपी को समर्पित यह शक्तिपीठ मंदिर कई पौराणिक मान्यताओं से जुड़ा हुआ है। कहा जाता है की इसी मंदिर में माता सती के शरीर का एक भाग गिरा था

Palak Egg Omelette 9Palak Egg Omelette: नाश्ते के लिए बनाएं सेहत से भरा पालक अंडा ऑमलेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।