देश और दुनिया में कई ऐसे महाद्वीप और दीप है जिनके अद्भुत तस्वीर सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सामने आते रहते हैं ग्लोब के ध्रुव पर बसा आर्कटिक और वहां के अनछुए बर्फीले दृश्य अक्सर एक अलग ही माहौल के साथ जादुई कहानी के ऊपर इशारा करते हैं दरअसल अभी आर्कटिक के अंश है| जो दुनिया के सामने आए हैं उसमें एक बर्फीला भालू काफी ज्यादा वायरल हो रहा है यह भालू की एक अलग किस्म की प्रजाति है जो कि सिर्फ बर्फीले क्षेत्रों में ही पाई जाती है मैदानी क्षेत्र में और पहाड़ी क्षेत्र में भालू काले रंग के होते हैं।
वायरल हो रहा है फोटो को इस तरीके से लिया गया है कि ऐसा लग रहा है कि जैसे पोलर बियर आग निकल रहा हो यह तब बनता है जब ध्रुवीय भालू की धूमिल सांसो ने उगते हुए सूरज की हल्की नारंगी रोशनी को कैच लिया जब यह पूरा कारनामा हो रहा था तो वहां पर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर मौजूद था जिसका नाम जोश एनोन बताया जा रहा है यह तस्वीर 2015 की है जब वह एकदिवसीय अंटार्कटिक महासागर और महाद्वीप के अभियान पर गए हुए थे।
मंगलवार को इस मास्सिमो (@Rainmaker1973) नाम के ट्विटर अकाउंट से इस फोटो को ट्वीट किया गया और लिखा गया कि फोटोग्राफर जोश एनोन ने बेहतरीन पल को कैद किया है जिसमें उगते हुए सूरज ने ध्रुवीय भालू की बैकलिट सांस को आग की तरह बना दिया| दरअसल यह टि्वटर अकाउंट काफी ही प्रसिद्ध है और यह लगभग 7 साल पुरानी फोटो को ट्वीट करके अपनी बातों को कहने की कोशिश कर रही है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अभी तक इस तस्वीर को 27000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं वहीं इस पर कमेंट करने वालों का तांता लगा है एक कमेंट ने यह लिखा कि मैं इन कुछ अद्भुत फोटोग्राफर के धैर्य को से बहुत प्रभावित हूं और घंटो लगाते हैं और हम वही जिन्हें उपहार वास्तव में मिलता है। जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर खूब ज्यादा वायरल हो रह रहा है|