सांस लेते वक्त 'पोलर बियर' के मुँह से निकली जादुई आग, नहीं होगा आपको यकीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सांस लेते वक्त ‘पोलर बियर’ के मुँह से निकली जादुई आग, नहीं होगा आपको यकीन

वायरल हो रहा है फोटो को इस तरीके से लिया गया है कि ऐसा लग रहा है कि

देश और दुनिया में कई ऐसे महाद्वीप और दीप है जिनके अद्भुत तस्वीर सोशल मीडिया के जरिए लोगों के सामने आते रहते हैं ग्लोब के ध्रुव पर बसा आर्कटिक और वहां के अनछुए बर्फीले दृश्य अक्सर एक अलग ही माहौल के साथ जादुई कहानी के ऊपर इशारा करते हैं दरअसल अभी आर्कटिक के अंश है| जो दुनिया के सामने आए हैं उसमें एक बर्फीला भालू काफी ज्यादा वायरल हो रहा है यह भालू की एक अलग किस्म की प्रजाति है जो कि सिर्फ बर्फीले क्षेत्रों में ही पाई जाती है मैदानी क्षेत्र में और पहाड़ी क्षेत्र में भालू काले रंग के होते हैं। 
1675933014 17510058 607
वायरल हो रहा है फोटो को इस तरीके से लिया गया है कि ऐसा लग रहा है कि जैसे पोलर बियर आग निकल रहा हो यह तब बनता है जब ध्रुवीय भालू की धूमिल सांसो ने उगते हुए सूरज की हल्की नारंगी रोशनी को कैच लिया जब यह पूरा कारनामा हो रहा था तो वहां पर वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर मौजूद था जिसका नाम जोश एनोन बताया जा रहा है यह तस्वीर 2015 की है जब वह एकदिवसीय अंटार्कटिक महासागर और महाद्वीप के अभियान पर गए हुए थे। 

मंगलवार को इस मास्सिमो (@Rainmaker1973) नाम के ट्विटर अकाउंट से इस फोटो को ट्वीट किया गया और लिखा गया कि फोटोग्राफर जोश एनोन ने  बेहतरीन पल को कैद किया है जिसमें उगते हुए सूरज ने ध्रुवीय भालू की बैकलिट सांस को आग की तरह बना दिया| दरअसल यह टि्वटर अकाउंट काफी ही प्रसिद्ध है और यह लगभग 7 साल पुरानी फोटो को ट्वीट करके अपनी बातों को कहने की कोशिश कर रही है। 
1675932990 polarbears
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अभी तक इस तस्वीर को 27000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं वहीं इस पर कमेंट करने वालों का तांता लगा है एक कमेंट ने यह लिखा कि मैं इन कुछ अद्भुत फोटोग्राफर के धैर्य को से बहुत प्रभावित हूं और घंटो लगाते हैं और हम वही जिन्हें उपहार वास्तव में मिलता है। जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर खूब ज्यादा वायरल हो रह रहा है| 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।