मंगलवार के दिन हनुमान जी की कृपा पाने के लिए कर लें ये अचूक उपाय, दूर होंगी सभी बाधाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मंगलवार के दिन हनुमान जी की कृपा पाने के लिए कर लें ये अचूक उपाय, दूर होंगी सभी बाधाएं

हिंदू धर्म में हनुमान भगवान की पूजा अर्चना का दिन मंगलवार माना गया है। मान्यता है कि भक्तों

हिंदू धर्म में हनुमान भगवान की पूजा अर्चना का दिन मंगलवार माना गया है। मान्यता है कि भक्तों के सभी समस्याएं बजरंगबली की पूजा करने से दूर हो जाते हैं। व्यक्ति अपने जीवन के बड़े से बड़े भय से भी मुक्ति हो जाता है। इतना ही नहीं कुंडली में भी मंगल ग्रह हनुमान जी की पूजा करने से मजबूत होता है। साथ ही इसका शुभ फल लोगों को प्राप्त होता है। बजरंग बाण के जाप को सबसे श्रेष्ठ उपाय मंगलावार के दिन माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार,भक्तों का बड़े से बड़ा संकट बजरंग बाण के जाप से दूर हो जाता है। 
1600149927 lord hanuman
ये लाभ हैं बजरंग बाप के जाप के
भक्त कई जतन भगवान हनुमान को प्रसन्न करने के लिए करते हैं। इनमें विशेष महत्व हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का होता है। कहते हैं कि हर तरह की मुरादें व्यक्ति की बजरंग बाण का पाठ हर मंगलवार और शनिवार करने से पूर्ण होती हैं। अगर हो सके तो आप बजरंग बाण का पाठ नित्य करें। हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से बड़ी से बड़ी समस्या आसानी से सुलझ जाती है। 
1600149971 bhagwan hanuman
दूर हो जाती है विवाह से जुड़ी समस्या
विवाह से जुड़ी समस्या के लिए बजरंग बाण का पाठ मंगलवार और शनिवार के दिन करने से दूर होती है। इसके जप से मंगलदोष का प्रभाव भी कुंडली में व्याप्त शून्य पर की जाती है। मंगलवार और शनिवार के दिन बजरंग बाण का जाप दांपत्य जीवन में खुशहाली के लिए जरूर करना चाहिए। 
1600150020 vivah
हो जाती है ग्रह दशा ठीक 
मंगलवार और शनिवार के दिन बजरंग बाण का पाठ शनि,राहु और केतु की महादशा ऊपर चली जाने के लिए 3 बार करें। इससे कुंडली में ग्रह दशा ठीक होती है। साथ शुभ फल मिलता है। 
1600150170 hanuman ji
नहीं आती है नौकरी में दिक्कत
व्यक्ति की नौकरी में आ रही बाधाओं को दूर करने में भी बजरंग बाण का पाठ सहायक होता है। बजरंग बाण का जाप कार्यक्षेत्र में हो रही विपदाओं को दूर करने में बहुत उत्तम माना गया है। इसका जाप मंगलवार के दिन व्यक्ति को सच्चे मन से करना चाहिए। 
1600150222 banrang bali
दूर हो जाती है नकारात्मकता
मंगलवार और शनिवार के दिन बजरंग बाण का पाठ करने से मन में किसी भी प्रकार का भय दूर हो जाता है। साथ ही घर से नकारात्मकता भी दूर होती है। 
1600150413 hanuman
मुक्ति मिलती है गंभीर रोगों से
बजरंग बाण का पाठ सुबह और शाम दिन में 2 बार करने से व्यक्ति के गंभीर से गंभीर रोग सही हो जाते हैं। साथ ही सेहत दुरुस्त जातकों की इसके जाप से होती है। 
1600150469 bhagwan hanumanji
छुटकारा मिलता है वास्‍तु दोषों से
वास्तु दोष की वजह से कई प्रकार की समस्याएं घर के अंदर आती हैं। वास्तु दोष एक बड़ी बाधा घर की तरक्की के आड़े आता है। इसलिए मंगलवार के दिन बजरंग बाण का पाठ वास्तुदोष की समस्या को दूर करने के लिए करें। 
1600150504 hanuman

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।