इस महालक्ष्मी मंदिर में कुबेर का लगता है खास दरबार, प्रसाद में दिए जाते है सोने-चांदी के ज़ेवर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस महालक्ष्मी मंदिर में कुबेर का लगता है खास दरबार, प्रसाद में दिए जाते है सोने-चांदी के ज़ेवर

कई सारे भारत में अलग तरह के मंदिर हैं जिनकी मान्यताएं एक दूसरे से बहुत अलग हैं। ऐसा

कई सारे भारत में अलग तरह के मंदिर हैं जिनकी मान्यताएं एक दूसरे से बहुत अलग हैं। ऐसा ही एक मंदिर मध्य प्रदेश में है जो अपनी अनोखी मान्यता की वजह से लोकप्रिय है। मध्य प्रदेश के रतलाम के माणक में यह मंदिर स्थित है। इस अनोखे मंदिर में प्रसाद के तौर पर खाने की चीजें नहीं मिलती हैं। 
1577969857 mahalakshmi mandir ratlam madhya pradesh
भक्त इस मंदिर में महालक्ष्मी के अलावा कुबेर महाराज की पूजा करते हैं। इस मंदिर में अलग की रौनक दिवाली के समय पर हो जाती है। बता दें कि खास दिपोत्सव इस मंदिर में दिवाली के समय पर आयोजित होता है। 
सोने-चांदी के गहने दिए जाते हैं भक्तों को 

1577969946 mahalakshmi temple ratlam
अधिकतर मंदिरों में मिठाई या खाने की चीजें प्रसाद के तौर पर दी जाती हैं लेकिन रतलाम के माणक के इस महालक्ष्मी मंदिर में प्रसाद के रूप में गहने भक्तों को देते हैं। इस मंदिर में सोने चांदी के सिक्क भक्तों को प्रसाद में देते हैं। 
यह प्रथा चली आ रही है सालों से 

1577970073 mahalakshmi temple devotees
सालों से श्रद्धालुओं की भीड़ महालक्ष्मी के मंदिर में रहा करती थी। इस मंदिर में माता के चरणों में आने वाले भक्त जेवर और नकदी समर्पित करते हैं। उसके बाद भक्तों में ही गहने और नकदी प्रसाद के तौर पर देते हैं। इस मंदिर में दिवाली के समय पर धनतेरस से लेकर अगले 5 दिनों का दीपोत्सव आयोजित करते हैं। 
माता का श्रृंगार होता है दिवाली पर गहनों को रुपयों से 

1577970129 mahalakshmi temple in jewllery
दिवाली के समय महालक्ष्मी को फूलों से नहीं बल्कि जो गहने और रुपए भक्तों ने समर्पित किए होते हैं उनसे सजाते हैं। कुबेर का दरबार भी दिवाली के समय लगे दीपोत्‍सव पर मंदिर में लगाया जाता है। इसके अलावा जो भैक्त दिवाली के समय मंदिर में आते हैं उन्हें सोने और चांदी के जेवर या रुपए प्रसाद के रूप में दिए जाते हैं। 
भक्त खाली हाथ नहीं लौटते दिवाली पर

1577970275 ratlam mahalakshmitemple
इस मंदिर के कपाट दिवाली के दिन पूरे 24 घंटों तक भक्तों के लिए खुले रहते हैं। जो भी भक्त दिवाली के समय मंदिर में आता है वह खाली हाथ नहीं जाता है। इस मंदिर में कुबेर की पोटली धनतेरस के दिन महिला श्रद्धालुओं को देते हैं और भक्तों को दिवाली पर भी जेवर या रुपए जरूर दिए जाते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।