मध्यप्रदेश: किसानों की आत्महत्या पर मंत्री के विवादित बोल, कहा-, IAS-IPS भी करते हैं खुदकुशी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मध्यप्रदेश: किसानों की आत्महत्या पर मंत्री के विवादित बोल, कहा-, IAS-IPS भी करते हैं खुदकुशी

NULL

किसानों की आत्महत्या के सवाल पर मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री बालकृष्ण पाटीदार का बेहद अजीब बयान सामने आया है। बालकृष्ण के अनुसार सिर्फ किसान नहीं व्यापारी, पुलिस कमिश्नर तक आत्महत्या करते रहते हैं और यह पूरे विश्व की समस्या है। कभी एसपी खुदकुशी कर लेता है, कभी आईएएस-आईपीएस भी कर लेते हैं। व्यापारी भी करता है, मजदूर भी करता है. आत्महत्या का जो कारण है वो केवल आत्महत्या करने वाला जानता है। आपको बता दें कर्ज के बोझ तले किसानों की खुदकुशी से पूरा देश चिंता में है। मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां उपज के भावों में भारी कमी की वजह से किसान कर्जदार होता जा रहा है।

इस बार बारिश की कमी के चलते फसलें भी सुख सी गई है। ऐसे में किसान मजबूरन आत्महत्या जैसे कदम उठा रहा है। ऐसे में मंत्री बालकृष्ण पाटीदार का बयान किसानों के जख्मों पर नमक की तरह है। मंत्री जी को किसानों की आत्महत्या भले ही सामान्य लग रही हो लेकिन इसे लेकर जो आंकड़े सामने आए हैं वो चौंकाने वाले हैं। साल 2013 से लगातार मध्य प्रदेश में किसानों की खुदकुशी के मामले बढ़ रहे हैं। साल 2013 में 1090, 2014 में 1198, 2015 में 1290 और 2016 में 1321 किसानों ने मौत को गले लगाया। आंकड़ों की माने तो मध्यप्रदेश में हर रोज तीन किसान आत्महत्या कर रहे हैं।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।