पहचान पात्र या ड्राइविंग लइसेंस हर एक वो चीज़ जो आपकी नागरिकता साबित करती हैं आपके लिए बेहद ज़रुरी होती हैं। फिर पहचान पत्र चाहे कोई सा भी हो, उसके लिए फोटो हमेशा बेहतर चुननी चाहिए क्योंकि फिर वो आपके साथ लंबे समय तक रहता है और दूसरों को बेकार फोटो दिखाने में शर्मिंदगी मेहसूस हो सकती है. पर आधार कार्ड ही एक ऐसा पहचान पत्र है जिसकी फोटो कभी भी अच्छी नहीं आती. इस फोटो को लेकर तो मीम्स भी काफी बनने लगे हैं. शायद कोई ऐसा होगा जिसकी आधार कार्ड में अच्छी फोटो आई होगी. पर जितना बुरा नोएडा की रहने वाली इस महिला के साथ हुआ है, उतना तो शायद ही किसी के साथ हुआ आधार की फोटो (Funny Aadhaar Card Photo) को लेकर हुआ होगा. अब इस महिला का पोस्ट वायरल हो रहा है. आधार कार्ड पर अजीबोगरीब फोटोज तो अक्सर दिख जाती हैं, पर इस महिला के मामले में कुछ अलग ही हो गया.
अंजली ऊचिहा (Anjli Uchiha) का पोस्ट इन दिनों वायरल (Inappropriate word on Woman tshirt in Aadhaar card) हो रहा है. वो नोएडा में रहती हैं और उनका आधार कार्ड दूसरों से काफी अलग है. उनकी फोटो ऐसी है कि उसे देखकर वो खुद भी शर्मिंदा हो जाती हैं. हाल ही में उन्होंने जो पोस्ट डाला, उसमें अपने आधार कार्ड से जुड़ी कहानी बताई. अंजली लिखती हैं- “जब भी मुझे किसी चीज़ के लिए अपने आधार कार्ड की आवश्यकता होती है, तो मैं इस बात से चकित हुए बिना नहीं रह सकती कि जिस दिन मुझे आईडी कार्ड का नवीनीकरण कराना था, उस दिन मैंने लापरवाही से एक टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर गाली लिखी थी और अब शायद इसी के साथ मेरा जीवन बीतेगा”
टीशर्ट पर लिखा था ऐसा नाम
अंजली की फोटो में उन्होंने काले रंग की टीशर्ट पहनी है जिसमें सामने ‘F’ से शुरू होने वाला आपत्तिजनक शब्द लिखा है. हैरानी ये है कि फोटो में उनके टीशर्ट का वो हिस्सा भी कैद हो गया और आधार में प्रिंट हो गया. जब अंजली ने उसे प्रिंट होने के बाद देखा तो शर्मिंदा हुईं, पर उनका मानना है कि अब इसी टीशर्ट के साथ उन्हें जीवनभर रहना पड़ेगा. मगर ऐसा नहीं है, आधार में फोटो चेंज करने का भी ऑप्शन होता है.
पोस्ट हो रहा है तेज़ी से वायरल
उनके इस पोस्ट को 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं जबकि 3 हजार के करीब शेयर्स भी हैं. एक ने कहा कि ये आसानी से बदला जा सकता है. एक ने कहा कि ये दुख, दर्द, पीड़ा जैसा है. एक ने मजाक में कहा- मैं शॉक हूं कि आधार में आपकी फोटो इतनी गोरी कैसे आ गई. एक ने बोला कि महिला ने लेजेंड जैसा काम किया है.