20 Kg डालडा वाली बाल्टी में किया छेद और बना डाला कूलर, देसी जुगाड़ से किया अनोखा आविष्कार! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

20 Kg डालडा वाली बाल्टी में किया छेद और बना डाला कूलर, देसी जुगाड़ से किया अनोखा आविष्कार!

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लैटफॉर्म हैं जो पूरा दिन अजीबो गरीब वीडियोस से भरे रहते हैं हाल ही

भारत में टैलेंट की कमी नहीं ये तो सिर्फ सुना था लेकिन अब जैसे-जैसे आविष्कार भारत में होते दिखाई पड़ रहे हैं उन्हें देख कर तो यकींन भी हो जाता हैं कि वाकई इन लोगो में हुनर की कोई भी कमी नहीं हैं. जहां दुनिया के कई देशों में भारतीय बेहद ऊंचे पोजीशन पर काम कर रहे हैं, वहीं भारत के कई टैलेंटेड लोग अभी भी परदे के पीछे ही हैं. शुक्र है कि अब सोशल मीडिया का ज़माना आ गया है. 
1688191936 343037242 605206631534347 6656241299393394977 n
ऐसे में कई छिपे टैलेंट इस प्लेटफॉर्म के जरिये लोगों के सामने आ जाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई लोग वायरल हो जाते हैं, जिनके टैलेंट को देख लोग उनके मुरीद हो जाते हैं. हालांकि, कई बार अपने बेकार टैलेंट से भी लोग मशहूर हो जाते हैं. लेकिन आज का ये वीडियो देसी जुगाड़ का आपका भी दिल खुश कर देगा.
1688192061 screenshot 2
वायरल हो रह ये वीडियो एक शख्स ने अपलोड किया. इसमें बीस किलो डालडा के डिब्बे से कूलर बनाने का प्रॉसेस दिखाया गया. जहां मार्केट से कूलर खरीद कर लाया जा सकता है लेकिन इस शख्स ने गरीब लोगों को इसे घर पर ही बनाने का तरीका दिखा दिया. शख्स ने बेहद आराम से लिमिटेड चीजों में ही डिब्बे को कूलर में बदल दिया. इसका टैलेंट देखने के बाद लोगों ने शख्स को सैल्यूट करना शुरू कर दिया.
करो छेद और बनाओ कूलर

वायरल वीडियो में नीले रंग के एक डिब्बे से कूलर बनाने का प्रॉसेस शेयर किया गया. एक शख्स ने पहले डिब्बे में बड़ा सा छेद किया. इसके बाद छेद में एक पंखा फिट किया गया. साथ ही अंदर पींछे की तरफ कुछ सूखे घास लगाए गए. पानी भरने के बाद दो स्विच की मदद से पंखे को चलाया गया और लीजिये बन गया आपका देसी कूलर. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया कि इन चीजों को मार्केट से खरीदा जा सकता है लेकिन जो ख़ुशी इसे खुद बनाने में है, वो और कहीं नहीं.
लोगों ने की तारीफ
1688192084 screenshot 3
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया. Vicky Sharma नाम के शख्स ने इसे अपने अकाउंट पर शेयर किया. इसे अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है. साथ ही हजारों लोगों ने इसपर कमेंट किया. ज्यादातर लोगों ने इसे अभी तक का सबसे बेस्ट देसी जुगाड़ बताया. एक शख्स ने लिखा कि सिर्फ इंडिया में ही ऐसा टैलेंट मिल सकता है. एक ने लिखा कि इसे कहते हैं बेस्ट एजुकेशन. लोगों की तारीफ के अलावा कई ने और भी घरेलू चीजों के जैसी जुगाड़ दिखाने की भी रिक्वेस्ट की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।