RV Vehicle Viral Video : ट्रक में नज़र आई Luxury Flat जैसी सुविधाएं, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर दिखाया अनोखा नजारा
Girl in a jacket

ट्रक में नज़र आई Luxury Flat जैसी सुविधाएं, आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर कर दिखाया अनोखा नजारा

RV vehicle Viral Video

RV vehicle Viral Video : भारत के मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा आए दिन कोई ना कोई अनोखी वीडियो, फोटो या पोस्ट अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से शेयर करते हुए देखे जाते हैं। ऐसे में अब आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स अकाउंट से एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देख हर कोई हैरान हैं। दरअसल आनंद महिंद्रा ने आरवी मोटर का वीडियो शेयर किया, जिसमें साफतौर पर देखा गया है कि कैसे एक आरवी व्हीकल को अंदर से किसी बड़े शहर में मिलने वाले लक्ज़री फ्लैट (RV vehicle Viral Video) की तरह डिज़ाइन किया गया हैं। इतना ही नहीं आनंद महिंद्रा ने भारत में भी इस तरह के आरवी व्हीकल्स को लाने के कुछ इशारे भी अपनी पोस्ट में दिए हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो

Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स पर @anandmahindra नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

बता दें कि भारत के जाने माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने 17 मार्च को अपने आधिकारिक (RV vehicle Viral Video) एक्स हैंडल @anandmahindra से एक वीडियो शेयर किया था जिसमें एक आरवी व्हीकल के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिज़ाइन और फर्नीचर से लेकर बहुत सी चीजों को दिखाया गया है। वीडियो में अच्छे से देखा जा सकता है कि इस ट्रक नुमा गाड़ी के अंदर घुसते ही आपको किसी महंगे लग्जरी फ्लैट में होने का एक्सपीरियंस फील होगा।

RV vehicle Viral Video
RV vehicle Viral Video

वीडियो (RV vehicle Viral Video) के शुरू होते ही शुरुआत में ड्राइवर के लिए केबिन बना हुआ है, इसके बाद लिविंग एरिया में लग्जरी सोफे भी नज़र आए है। लिविंग एरिया में ही शानदार खाने की टेबल के साथ खूबसूरत से अटैच शानदार किचन (RV vehicle Viral Video) बना हुआ है। इसके बाद बायोमेट्रिक एक्सेस के साथ अटैच टॉयलेट वीडियो में नज़र आया है।

RV vehicle Viral Video
RV vehicle Viral Video

आरवी में फ्रिज से लेकर एसी कर सारी सुविधाएं शुमार दी गई हैं। इसमें एक लग्जरी बेडरूम भी बनाया गया है जिसमें सोने के लिए शानदार बेड देखा जा सकता हैं। बेडरूम (RV vehicle Viral Video) से होते हुए आगे के एरिया में एक और अटैच टॉयलेट और वॉश बेसिन लगा हुआ है जो देखने में काफी ज्यादा एक्सपेंसिव नजर आ रहा है।

लोगों ने दिए अपने रिएक्शन

इस वीडियो (RV vehicle Viral Video) को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा कि- “शायद यह महिंद्रा ट्रक्स के बीच सहयोग का परिणाम हो सकता है”। वीडियो को अब तक 4 लाख 34 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है तो वहीं करीब 10 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। अब बहुत से लोग इस वीडियो (RV vehicle Viral Video) पर अपने अलग-अलग रिएक्शन भी दे रहे हैं।

Untitled Project 2024 03 21T091955.538

एक यूजर ने लिखा- मुझे भी मेरे लिए ऐसी ही एक गाड़ी खरीदनी है। एक और यूजर ने लिखा- यह एक अच्छी उम्मीद की किरण है, महिंद्रा कंपनी को इसे आगे ले जाना चाहिए। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा- ये बहुत ही शानदार अनुभव होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।