नौकरी जाते ही किस्मत ने खेला ऐसा खेल, रातों-रात व्यक्ति बन गया करोड़पति! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नौकरी जाते ही किस्मत ने खेला ऐसा खेल, रातों-रात व्यक्ति बन गया करोड़पति!

कहा जाता है भगवान जब भी देता है तो छप्पर फाड़कर देता है, एरिक एबॉट के साथ भी

जब भी हमारे साथ बुरा होता है। हम कहते है किस्मत का खेल है आज दिन खराब है कल किस्मत पलटेगी और हमारा भी दिन आएगा। हम कई बार किस्मत पर इतना यकीन कर लेते है कि सब उसी के भरोसे छोड़ देते है, अब ऐसा करे भी  क्यों ना, जब किसी इंसान कि किस्मत उस व्यक्ति को जमीन से एकदम आसमान की ऊंचाइयों पर ले जाए तो आप इसे किस्मत नहीं तो और क्या कहेंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि यहां किसकी बात की जा रही है, तो बता दें कि यह कहानी  एरिक एबॉट नाम के व्यक्ति की है, जिसकी किस्मत ने पहले तो उसे गरीब बनाया और फिर 24 घंटे के अंदर ही उसे करोड़पती बना दिया।
नौकरी जाने के बाद ही चमक गई किस्मत
कहा जाता है भगवान जब भी देता है तो छप्पर फाड़कर देता है, एरिक एबॉट के साथ भी ऐसा ही चमत्कार हुआ। दरअसल, 20 साल तक काम करने के बाद एरिक की नौकरी अचानक से चली गई। जिसके बाद एरिक को कुछ समझ ही नहीं आया कि वह इसके बाद क्या करेगा। लेकिन उस पर किस्मत कुछ यूं मेहरबान हुई कि वो अगली सुबह होते-होते करोड़पति बन गया। बता दें कि एरिक के पास रात को एक ई-मेल आया, जिसमें उसने  Play It Again ड्रॉ में पहले राउंड का स्क्रैच कार्ड लिया लेकिन उसे कोई इनाम नहीं मिला, पर एरिक ने जब दूसरे राउंड का कार्ड लिया तो वो जादूई चिराग ही निकला। क्योंकि दूसरे राउंड में उसकी  £250,000 यानि इंडियन रुपये में करीब 2 करोड़ 65 लाख की लॉटरी लग गई।
लॉटरी में जीते करोड़ों रुपये 
एरिक ने दूसरे राउंड में भाग लिया लेकिन उसे यकीन नहीं था किस्मत उसका ऐसा साथ देगी की रातों-रात उसे करोड़पति बना देगी। बता दें कि एरिक को सुबह पांच बजे मेल आया कि उसने लॉटरी जीत ली है। लेकिन जब उसने लॉटरी की रकम देखी तो उसके होश उड़ गए क्योंकि उसने £250,000 की लॉटरी जीती थी। 
किस्मत पर यकीन नहीं मजाक लगा
लॉटरी की इतनी बड़ी रकम को जीतता देख एरिक को लगा की उसके साथ प्रैंक हुआ है क्योंकि इतनी बड़ी रकम को लॉटरी में जीतना सपने के बराबर है। लेकिन जब एरिक ने विनर्स की लिस्ट में अपना नाम चेक कर लिया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वहीं एरिक का कहना है कि वे इन पैसों से पहले अपने लिए कार लेगा और बाकी जो पैसे बचेंगे उनसे अपने परिवार और दोस्तों की मदद करेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।