तवे से जुड़ी होती है किस्मत,घर की महिलाएं किचन में तवे को ऐसे रखें,भूलकर भी ना करें ऐसी गलतियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तवे से जुड़ी होती है किस्मत,घर की महिलाएं किचन में तवे को ऐसे रखें,भूलकर भी ना करें ऐसी गलतियां

रसोई घर में उपयोग होने वाला तवा राहु ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए इसको गंदा रखने से

रसोई को माता अन्नपूर्णा का स्थान माना गया है। इसलिए बताया गया है कि रसोई में कभी भी गंदगी न रखें। भोजन बनाने के पश्चात वहां विधिवत साफ सफाई कर देनी चाहिए। प्रयास तो यह भी करें कि भोजन बनाते समय भी किचन में कचरा आदि न फैले। ऐसा करने से माता लक्ष्मी और माता अन्नपूर्णा की कृपा प्राप्त होती है।
रसोई घर में उपयोग होने वाला तवा राहु ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए इसको गंदा रखने से राहु का बुरी प्रभाव जीवन पर पड़ सकता है।
1673367838 tava1
हर घर में तवे का इस्तेमाल किया जाता है और ये किचन में प्रयोग होने वाली सबसे जरूरी चीज होती है। तवे पर ही रोटी बनाई जाती हैं जिससे घर के लोगों का पेट भरता है। आप किस तरह से तवे का इस्तेमाल करते हैं इसका असर सीधा आप और आपके घर वालों पर पड़ता है। अगर आप अपने घर में तवे को अच्छे से रखते हैं तो आपके जीवन में धन और खुशियों की कभी भी कमी नहीं होती है।आइए जानते हैं तवे से जुड़े जरूरी वास्तु टिप्स।
सुबह खाना बनाते समय गरम तवे के ऊपर सबसे पहले हल्का नमक डालें और 2 से 3 इंच की रोटी बनाकर ऐसी जगह रख दे जहां जानवर उसे खा ले। यह एक तरह का टोटका है। इससे माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
आप जब भी रोटी बनाने के लिए किचन में जाएं तो तवे को साफ करने के बाद ही रोटी उसमें बनाएं। अक्सर कई बार लोग गंदे तवे पर ही रोटी बना देते हैं, जो कि एकदम गलत होता है। ऐसी मान्यता है कि अगर गंदे तवे पर खाना बनाया जाता है तो इसका सीधा प्रभाव पति की सेहत पर पड़ता है। 
कभी भी गर्म तवे पर पानी नहीं डालना चाहिए। वास्तु के अनुसार गर्म तवे पर पानी डालने जो छन्न की आवाज आती है वह घर में नकारात्मकता लेकर आती है।साथ ही घर के सदस्यों के जीवन में परेशानियां बढ़ा सकती है।
तवा कभी उल्टा नहीं रखना चाहिए लेकिन इसके साथ ही इसे रखने की सही दिशा भी पता होनी चाहिए। वास्तु के अनुसार रोटी बनाने के बाद तवे को खाना बनाने की जगह पर बाईं ओर रखना चाहिए।
आप जब तवे का प्रयोग नहीं करते हैं तो आप इसे किसी ऐसी जगह पर रखें की किसी की भी और ना ही आपकी नजर इसपर पड़े। इसके साथ ही तवे को कभी भी आप उल्टा करके ना रखें। किचन में उल्टा तवा रखने से घर में लड़ाई होने लगती है और घर की शांति खत्म हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।