इन 6 राशियों के जातकों को 2019 में मिलेगा अपना सच्चा प्यार, देखें इनमें से कहीं आपकी राशि तो नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन 6 राशियों के जातकों को 2019 में मिलेगा अपना सच्चा प्यार, देखें इनमें से कहीं आपकी राशि तो नहीं

कहते है कि सच्चा प्यार केवल किस्मत वालो को ही मिलता है। जिसके नसीब में सच्चा प्यार होते

कहते है कि सच्चा प्यार केवल किस्मत वालो को ही मिलता है। जिसके नसीब में सच्चा प्यार होते है वो बहुत भग्यशाली होते है। लेकिन हम अपको बता दें। ऐसा कुछ नहीं है किस्मत कब पलट जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता। और हर बार आपको किस्मत के भरोसे सच्चा प्यार मिल जाये यह भी सच नहीं है।

true love in a relationship

 लेकिन यदि आपको किसी से प्यार हो जाता है और आप उस स्थिति में काफी परेशान हो जाते हैं और आपको कुछ भी समझ नहीं आ पाता है कि आप उससे सच में प्यार करते भी हैं की नहीं । आप यह बात तो शायद जानते ही होंगे कि किसी को प्यार पहली नजर में ही हो जाता है तो किसी को लंबे समय के बाद यह महसूस होता कि हां उसको भी प्यार है।

10 43 427809840inspirational ways your girlfriend inspirational cute proposal pictures ways to propose your girlfriend s elegant the best and most romantic wedding s cute ll

 

रिलेशनशिप में प्यार और अफेक्शन दो पहलू है। हर कोई इन दोनों शब्दों का एक ही मतलब समझता है लेकिन ऐसा नहीं है। आप जब किसी के साथ रिलेशनशिप में होते हैं तो आप उसके साथ पूरी लाइफ बिताना चाहते हैं तो अफेक्शन के साथ ट्रूलव होना बहुत जरूरी होता है।

1547827012 erotika

अट्रेक्शन सिर्फ किसी से लगाव होना होता है ना कि उसके साथ पूरी लाइफ बिताने की हिम्मत। लेकिन आप यदि किसी से सच में बहुत प्यार करते हैं तो उसे पाने से आपको कोई रोक नहीं सकता है। तो आइए जानते हैं किन राशि के लोगों को मिलने वाला है सच्चा प्यार।

why you cant find true love 1400x653

1.मेष

साल  2019 में आप लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बन सकते हैं। उन्हें इस साल उनका जीवनसाथी मिल जाएगा। ये भी हो सकता है कि इस साल इस राशि के जातक शादीके बंधन में बंध जाएं।

7 22

2.मिथुन

साल 2019 में मिथुन राशि वाले लोगों के सच्चे प्यार की तलाश पूरी होगी। आपको आपकी प्रोफेशनल लाइफ में ही आपका जीवनसाथी मिल जाएगा।

6 41

3.सिंह

सिंह राशि के लोगों को साल 2019 में उनका खोया हुआ प्यार वापस मिल जाएगा।

5 46

4.कन्या

कन्या राशि की लव लाइफ के लिए साल 2019 काफी अच्छा रहेगा। इन्हें अपना प्यार तो जरूर हासिल होगा ही साथ में इनका रिश्ता अपने पार्टनर के लिए और भी ज्यादा मजबूत होगा।

4 55

5.कुंभ

भविष्य में जल्दी ही मुलाकात होने की संभावना है, अतः कुछ खास प्रोग्राम बना लें। अपने संबंध के लिए हर दिन को खास दिन बनाएं।

3 70

6.मीन

आपके रिश्ते में जल्द ही कोई नई खुशखबरी आएगी। इस साल ना केवल आपको सच्चा प्यार मिलेगा बल्कि आपकी शादी के योग भी बन सकते हैं।

maxresdefault 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।