आप शायद ही कहेंगे इन वायरल तस्वीरों को देखकर, जिंदगी एक सफर.... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आप शायद ही कहेंगे इन वायरल तस्वीरों को देखकर, जिंदगी एक सफर….

कोरोनावायरस महामारी ने हमारे देश के मजदूरों की जिंदगी को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है।

कोरोनावायरस महामारी ने हमारे देश के मजदूरों की जिंदगी को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है। हजारों की संख्या में भूखे-प्यासे मजदूर सड़कों पर पैदल ही अपने घरों के लिए चल दिए हैं। अगर इन मजदूरों को रास्ते में कोई खाने के लिए दे देता है  तो खा लेते हैं वर्ना यह अपनी मंजिल की और चलते रहते हैं। 
1589877406 suitcase
लॉकडाउन को देश में लगे हुए 50 दिन से ज्यादा हो चुका है। कुछ मजदूरों ने जुगाड़ की मदद से बीवी-बच्चों के सफर को आसान बना दिया है। सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो आजकल वायरल होती रहती हैं। पिछले दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही थी जिसमें बच्चा पहिए वाले सूटकेस पर लेटा है और मां उसे घसीट रही है।
 
ये निगाहें सवाल तो नहीं पूछ रही!

1589877309 migrant workers 5
सोशल मीडिया पर एक नयी तस्वीर सामने आयी है जिसमें एक दिव्यांग बच्चा की है। जिसमें दिख रहा है कि अपने पिता की साइकिल से बंधे एक प्लास्टिक के टूकड़े में इस गर्मी के मौसम में लेता हुआ है जो आसमान को देख रहा है शायद आपको भी। उसका खूबसूरत बचपन क्या यही है?
सुहाना है जिंदगी का एक सफर!

1589877328 migrant workers 6
सीट और साइकिल के हैंडल के बीच बोरी के इस टूकड़े को मौजूद डंडे से बांधकर झूला सा बनाया हुआ है। कई दिलों को भावुक इसमें झांकती मासूम निगाहों ने कर दिया है। 
सबकुछ है साईकिल पर…

1589877349 migrant workers 7
बहुत सा सामान इस मजदूर ने अपनी साईकिल पर लाद रखा है। बर्तनों को पीछे लटका रखा है तो वहीं हैंडल पर कई थैले हैं। दिल्ली से उत्तर प्रदेश की तरफ यह परिवार जा रहा था। साईकिल में एक बच्ची धक्का लगा रही है तो वहीं तारकोल की सड़क पर बाकी बच्चे नंगे पैर ही अपने बचपन को तलाशते हुए बढ़ते जा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।