जिंदगी जियो तो खुल के, मोपेड पर सवार इन महिलाओं ने साबित किया, वीडियो ने दिल जीत लिया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जिंदगी जियो तो खुल के, मोपेड पर सवार इन महिलाओं ने साबित किया, वीडियो ने दिल जीत लिया

वीडियो के निचे एक यूजर कमेंट करता है “खुशी है कि उन्होंने वापस हाथ हिलाया जिसने इस वीडियो

हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक दिलकश वीडियो ने कई लोगों का दिल जीत लिया है। वीडियो में मोपेड की सवारी करते हुए दो महिलाओं की खुशी को दिखाया गया है। एक मौका है कि अद्भुत क्लिप आपके दिल से चेहरे तक मुस्कराहट छोड़ देगी। ऐसे वीडियो सवह में किसी का भी दिन बड़े आराम से बना सकते है। हर को उम्र की बाते करता है कि उम्र हो गई, लेकिन इन दादी ने साबित किया उम्र एक नंबर होती है और मस्ती की कोई सीमा नहीं होती है। 
फिल्म निर्माता शबीरज़ीद ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया। वीडियो की शुरुआत में एक बुजुर्ग महिला को मोपेड की सवारी करते हुए दिखाया गया है, जबकि एक छोटा व्यक्ति पीछे की सीट पर बैठा है। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, यह जोड़ी कैमरे की ओर देखती है और खूबसूरत मुस्कान दिखाती है। एक जगह  पर, वे चुंबन भी उड़ाते है यानी फ्लाइंग किस भी करते हुए नजर आ रहे है। जो चीज वीडियो को देखने में और भी आश्चर्यजनक बनाती है वह है सुरम्य सड़क जिस पर वे यात्रा कर रहे हैं।

वीडियो को 25 अप्रैल को शेयर किया गया था। पोस्ट किए जाने के बाद से, इस क्लिप को 11 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है। साथ ही, शेयर को कई लाइक्स और कमेंट्स मिले हैं। वीडियो के निचे एक यूजर कमेंट करता है “खुशी है कि उन्होंने वापस हाथ हिलाया जिसने इस वीडियो को और खूबसूरत बना दिया”। अब ऐसे वीडियो दिन में एक दो देखने को मिल जाएं तो बात बन जाएं। 
1684670622 o pojk mnb
इससे पहले भी सोशल मीडिया ऐसे कई वीडियो की गवाही देता है। दरअसल आपमें से ज्यादातर लोग यह कह कर सभी चीजों को टाल देते है कि अब उनकी उम्र मौज-मस्ती की नहीं है लेकिन ये समझाना चाहिए की ये जिंदगी दुबारा नहीं मिलेंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।