शराब कंपनी ने बोतलों पर किया महात्मा गांधी की तस्वीर का इस्तेमाल, अब मांगनी पड़ी मांफी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शराब कंपनी ने बोतलों पर किया महात्मा गांधी की तस्वीर का इस्तेमाल, अब मांगनी पड़ी मांफी

बीतें कुछ दिनों पहले एक ऐसा मामला सामने आया था जहां इजरायल की एक कंपनी ने राष्ट्रपिता महात्मा

बीतें कुछ दिनों पहले एक ऐसा मामला सामने आया था जहां इजरायल की एक कंपनी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो शराब की बोतल पर ही छाप डाली,जिसके बाद से उनकी कड़ी आलोचना भी हुई। मंगलवार यानी 2 जुलाई के दिन आम आदमी पार्टी के सदस्य संजय सिंह ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सरकार से कड़े कदम उठाने के लिए कहा। हालांकि अब इजरायली कंपनी ने अपनी इस बेहद धटिया करतूत के लिए माफी मांग ली है। 

आवाज उठी थी संसद में

राज्यसभा में शून्यकाल के वक्त इस मुद्दे पर संजय सिंह ने कहा कि हाल ही में इजराइल की एक कंपनी ने शराब की बोतल पर महात्मा गांधी की तस्वीर लगा दी। हमेशा नशे के खिलाफ रहने वाले महात्मा गांधी की तस्वीर शराब की बोतल पर लगाया जाना सरासर गलत है। इसे तुरंत हटाया जाना चाहिए। 
1562247135 screenshot 2

अब मांगी कंपनी ने माफी

रिपोर्ट के मुताबिक अपनी इस नीच हरकत के लिए बुधवार के दिन इजरायल की उस कंपनी ने भारत सरकार और भारतीय जनता से माफी मांग ली है। इजरायल में भारतीय दूतावास के काउंसलर मुअनपुई साइवी ने कहा कि कंपनी ने इस तरह की बोतलों को उत्पादन पर अब पूरी तरह से रोक लगा दिया है। 
साइवी ने आगे कहा कि शराब बनाने वाली कंपनी का इरादा भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचना बिल्कुल भी नहीं था और उन्होंने सूचित किया है कि  उनका इरादा उन्हें सम्मान देने का था। इस कंपनी की बीयर बोतलों में इजरायल के 3 पूर्व प्रधानमंत्री की फोटो छापी गई थीं। इन शराब की बोतलों पर महात्मा गंधी एक गैर इजरायली हैं जिनकी तस्वीर को शराब की बोतल पर लगाया गया है। 

कब आया मामला सामने 

1562246640 screenshot 1
 यहां पढ़े ट्विटर पोस्ट :https://twitter.com/SSanyal/status/1145567126209486848
यह पूरी घटना उस वक्त सबके सामने आई जब 29 जून को महात्मा गांधी नेशनल फाउंडेशन के चेयरमैन इबी जे.जोस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी कि माका शराब कंपनी बोतलों पर महात्मा गांधी की तस्वीरों को प्रयोग कर रही है। उन्होंने तभी के तभी दोनों नेताओं से इसे हटाने के लिए इस मामले पर कदम उठाने के लिए कहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।