शेर को जंगल का राजा कहा जाता है
प्रत्येक जानवर इससे डरकर भाग जाता है। क्योंकि ये काफी शक्तिशाली होता है
शेर जब शिकार पर हमला करता है तो जंगल थर्रा जाता है। इसकी दहाड़ ही दूसरें जानवरों को डराने के लिए काफी है
लेकिन शेर इतना ताकतवर होने के बाद भी दो जानवरों से दूर रहता है
अगर ये दो जानवर शेर के पास आ जाए तो वह उनसे नहीं लड़ता है
इन दोनों जानवरों को देखकर शेर अपना रास्ता बदल लेता है
इसमें पहला नाम हाथी का है। अगर ये सामने आ जाए तो शेर अपना रास्ता बदल लेता है
वहीं, इसमें दूसरा नाम गैंडा का आता है। शेर इससे बेवजह नहीं टकराता है