Lion Facts : इन दो जानवरों से बचकर भागता है शेर! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Lion Facts : इन दो जानवरों से बचकर भागता है शेर!

Lion Facts : इन दो जानवरों से बचकर भागता है शेर!

pexels ganajp 4032590

शेर को जंगल का राजा कहा जाता है

pexels fatih turan 63325184 12756544

प्रत्येक जानवर इससे डरकर भाग जाता है। क्योंकि ये काफी शक्तिशाली होता है

pexels tomas malik 793526 10399169

शेर जब शिकार पर हमला करता है तो जंगल थर्रा जाता है। इसकी दहाड़ ही दूसरें जानवरों को डराने के लिए काफी है

lion3

लेकिन शेर इतना ताकतवर होने के बाद भी दो जानवरों से दूर रहता है

pexels frans van heerden 201846 733658

अगर ये दो जानवर शेर के पास आ जाए तो वह उनसे नहीं लड़ता है

lion2

इन दोनों जानवरों को देखकर शेर अपना रास्ता बदल लेता है

elephant

इसमें पहला नाम हाथी का है। अगर ये सामने आ जाए तो शेर अपना रास्ता बदल लेता है

Rhinoceros

वहीं, इसमें दूसरा नाम गैंडा का आता है। शेर इससे बेवजह नहीं टकराता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।