इस रहस्यमीय झील पर हर समय कड़कती है बिजली, वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए हैं इसकी गुत्थी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस रहस्यमीय झील पर हर समय कड़कती है बिजली, वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए हैं इसकी गुत्थी

इस नदी के पास मौजूद एक मैराकाइबो झील है जहां हर समय बिजली कड़कती रहती है। बता दें

पृथ्वी पर ऐसी कई रहस्यमयी घटनाएं होती रहती हैं, जिनकी गुत्थी आजतक वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए हैं। कहीं पर नर्क की आग का अहसास धरती पर होता है तो कहीं पहाड़ियां और नदियां अपना रंग बदलती है। एक ऐसी ही जगह वेनेजुएला में मौजूद है जहां हर पल आसमानी बिजली कड़कती रहती है।
1692955755 111
हर समय कड़कती है बिजली
बता दें कि यह जगह दक्षिण अमेरिका में स्थित देश वेनेजुएला के कैटाटुम्बो नदी के पास देखने को मिलती है। इस नदी के पास मौजूद एक मैराकाइबो झील है जहां हर समय बिजली कड़कती रहती है। बता दें कि यहां साल में 260 दिन तूफानी होते हैं। इन 260 दिनों की तूफानी रातों में यहां रात भर बिजली चमकती रहती है। जिस वजह से वैज्ञानिकों ने इस जगह को बीकन ऑफ मैराकाइबो का नाम दिया है, वहीं लोग इसे प्राकृति बिजली का घर, कैटाटुम्बो लाइटनिंग, एवरलास्टिंग स्टॉर्म, ड्रैमेटिक रोल ऑफ थंडर के नाम से भी बुलाते है।
1692955818 bijli 1 5d739cf709ea1
दूर से दिखती है बहुरंगी रोशनी
हर समय चमकने वाली बिजली की रोशनी इतनी तेज होती है कि लोग इसे 400 किलोमीटर की दूरी से भी दिख पाते है। लोगों का कहना होता है कि यह बिजली देखने में ऐसी लगती है मानो आसमान बहुरंगी रोशनी से नहाया हुआ हो।
1692955837 lightning photography in venezuela s lake maracaibo 4
वैज्ञानिकों के दावे फेल
1960 के दशक में की गई रिसर्च में माना गया था कि इस इलाके में यूरेनियम की मात्रा ज्यादा होती है इसलिए यहां आकाश में बिजली ज्यादा चमकती है। वहीं वैज्ञानिकों की रिसर्च में ये भी पाया गया था कि झील के पास के तेल क्षेत्रों में मीथेन की प्रचुर मात्रा होने के कारण आसमान में बिजली ज्यादा चमकती है। 
1692955965 64cabef7ce6977001984d752
हालांकि, वैज्ञानिकों के यूरेनियम और मीथेन वाले सिद्धांतों सही से साबित नहीं हो पाए है। इसलिए इस जगह पर हर समय बिजली गिरने का रहस्य, रहस्य ही बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।