जुगाड़ पर लगा हैं जिंदगी का सफर...बाइक पर परिवार के साथ रहते हैं रामलाल हर रोज़ नए आशियाने की तलाश में! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जुगाड़ पर लगा हैं जिंदगी का सफर…बाइक पर परिवार के साथ रहते हैं रामलाल हर रोज़ नए आशियाने की तलाश में!

घर की तलाश में ना जाने कितने परिवार आज इधर से उधर फिरते हैं रामलाल वागरी बताते हैं

आपने सुना होगा न की गरीबी इंसान से क्या कुछ नहीं करवा लेती किसी के पास खाने को खाना नहीं हैं तो किसी के पास सर छिपाने के लिए घर नहीं हैं। ऐसी ही एक कहानी हैं. डूंगरपुर शहर में एक बाइक सवार ने अपनी बाइक पर घर का पूरा सामान रखा है. बाइक सवार के साथ उसकी पत्नी और दो बच्चे भी सफर करते हैं. 
1687936705 family on bike1
इस पर पानी का ड्रम, बाल्टी और बच्चे के खिलौने लगे हुए हैं. जहां भी खाली जगह मिलेगी ये वहीं अपना आशियाना बना लेते हैं. फिर दूसरे दिन सामना उठाते हैं और चल देते, रोज जगह बदलती है और रोज नया आशियाना बनता है.   इस जोखिम भरे जुगाड़ पर ये परिवार बिना सुरक्षा के इधर-उधर सफर करता है.
रोज निकलते हैं एक नए आशियाने की तलाश में 
1687936720 3130179 hyp 0 img 20230627 wa0023
बाइक पर सामान के साथ परिवार लेकर घूमते हुए आदमी का नाम है रामलाल वागरी, जो परिवार के साथ कबाड़ा बीनने का काम करता है. ये परिवार हर दिन एक नई जगह जाताा है और कबाड़ एकत्रित करता है और शाम को ये कबाड़ बेच देता है. शाम तक इधर-उधर घूमकर कर अपने आशियाने का बंदोबस्त करते हैं. अगले दिन फिर सवेरे से शाम तक यहीं काम और एक नए आशियाने की तालाश में निकल पड़ते हैं.
बाइक पर हर जरुरत का सामान
1687936806 whatsapp image 2022 01 08 at 14.07.51 1641631094840 1641631103266
रामलाल वागरी बताते हैं कि उनके पत्नी के अलावा उनके दो बच्चें है. बेटा छोटा और बेटी बड़ी है. कबाड़ा बेचकर एक बाइक खरीदी है. उसी पर पूरे घर का सामान रहता है. हर जरुरत का सामान बाइक में साथ में रहता है. वहीं, जब रामलाल से पूछा की बच्चों को पढ़ाते क्यों नहीं हो तो रामलाल ने धीमी आवाज में कहा कि, हमारा कोई तय काम नहीं और तय जगह नहीं है. कल हम कहां जाएंगा और कहां रुकेंगे इसका भी नहीं पता. बच्चों को पढ़ाने के लिए एक जगह रुकना होता है, जो हम कर नहीं सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।