पति-पत्नी के 15 अरब की लॉटरी जितने के बाद खुशियों की बजाय मातम बन गई जिंदगी! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पति-पत्नी के 15 अरब की लॉटरी जितने के बाद खुशियों की बजाय मातम बन गई जिंदगी!

Lottery News: दुनिया में ऐसे कई लोग है जिनकी लाखों-करोड़ों की नौकरी निकली है। इन लॉटरी के निकलने के बाद लोगों की जिंदगी बदल जाती है। उनसे दूर गए लोग भी उनके पास आ जाते है। लेकिन अब एक महिला ने अपनी कहानी बयां की है जहां उसने बताया की कैसे लॉटरी के बाद उसकी जिंदगी तबाह हो गई है।

NINTCHDBPICT000005145108

15 अरब की जीती लॉटरी

ये कहानी है गिलियन बेफोर्ड नामक महिला की जिसने 2012 में अपने एक्स हसबैंड के साथ मिलकर पंद्रह अरब से ज्यादा की लॉटरी जीती थी। लेकिन इस लॉटरी को जीतने के बाद उसकी लाइफ से धीरे-धीरे सारे रिश्ते खत्म हो गए। हालात ऐसे हो गए कि आखिर में उसका तलाक भी हो गया।

2Fmethode 2Ftimes 2Fprod 2Fweb 2Fbin 2F537cb648 1147 11e6 8ebd 0b412a7c1173

 

15 महीने में हुआ पति से तलाक

Lottery News:  दरअसर, लॉटरी जितने के पंद्रह महीने बाद ही दोनों का तलाक हो लिया। गिलियन ने बताया कि पति से अलग होने के बाद उसके परिवार वालों ने भी उससे रिश्ता तोड़ दिया। जबकि गिलियन ने अपनी विनिंग अमाउंट में से दो अरब रुपए घरवालों को भी दिए थे। पैसे लेने के बाद उसके घरवालों ने गिलियन को अकेला छोड़ दिया।

manhoos lottery 2023 11 16999bceb9159fea6b0178a34a606245

परिवार ने भी रिश्ते तोड़े

आगे गिलियन बताती है कि उसने इन पैसों से अपने परिवार का लोन चुकाया। लेकिन उसके मां-बाप ने पैसों के आगे बेटी की खुशियों को इग्नोर कर दिया। उसके पिता ने गिलियन के बिजनेस को हड़पना चाहा। लेकिन जब गिलियन ने इससे इंकार कर दिया तो उसके घरवालों ने सारे रिश्ते तोड़ दिए।

000 celebrated win hertfordshire country 5145235

 

 

 

बेटी के लॉटरी जीतने से पहले उसका परिवार कारवां में रहता था। जबकि बाद में उन्होंने एक घर, कार खरीदा। लेकिन बेटी ने जब पैसे देने से इंकार कर दिया तो उन्होंने सारे रिश्ते तोड़ दिए। अब गिलियन अपने पति और परिवार के बिना अकेली रहती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।