इस मॉडल का ‘गुस्‍से' वाला कैटवॉक हो रहा वायरल,वीडियो देख हर कोई हंस पड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस मॉडल का ‘गुस्‍से’ वाला कैटवॉक हो रहा वायरल,वीडियो देख हर कोई हंस पड़ा

हाल ही में पेरिस फैशन वीक में शानदार कपड़ों के साथ खूबसूरत अदाओं की नुमाइश के बीच ऐसा

हाल ही में पेरिस फैशन वीक में शानदार कपड़ों के साथ खूबसूरत अदाओं की नुमाइश के बीच ऐसा कुछ मजेदार हुआ है। जहां पर एक पुरुष मॉडल गुस्से में आकार कुछ ऐसा कैटवॉक कर गए जिसे देख कर वहां मौजूद लोग हंस पड़े। अब इस मॉडल का सोशल मीडिया पर रैम्प वॉक वायरल हो रहा है।
1569668355 leon (2)

पहले देखिये वीडियो.. 

अन्ना विंटौर भी हंसी मॉडल का ये अंदाज देखकर…
इस मॉडल का रैम्प वॉक इतना ज्यादा मजेदार था कि इसे देखकर फेमस मैगजीन यूएस वोग की एडिटर-इन-चीफ अन्ना विंटौर भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर सकी। वैसे अन्ना अपने गुस्से वाले अंदाज के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं। 
1569668374 fashion
ऐसे में उनको हंसा देना फैशन की दुनिया के लिए बहुत बड़ी बात है।  रैम्‍प वॉक करने वाले मॉडल का नाम लियोन डेम है। वह जर्मनी से ताल्‍लुक रखते हैं और Maison Margiela Spring 2020 शो के लिए फैशन वीक में कैटवॉक कर रहे थे।
1569668251 fashion1
लियोन की इस बेहद अनोखी चाल के लिए सोशल मीडिया पर कई तरह के चुटकुले और मीम्स बन रहे हैं। लियोन अभी 20 साल के हैं। इन्होंने काले रंग की लेदर जैकेट के साथ बूट्स कैरी किए हुए थे। लेकिन लियोन के कपड़ो से ज्यादा लोगों को उनका ये बेहद अलग अंदाज पसंद आ रहा है। 
खूब हो रही है एक्सप्रेशन की चर्चा
दिलचस्प बात यह है कि लियोन ने इस घटना का वीडियो खुद इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। यूट्यूब पर भी लियोन की इस कैटवॉक का वीडियो अपलोड कर दिया गया है। 
1569668105 fashion2
आमतौर पर कैटवॉक करते हुए मॉडल्स स्टोन फेस एक्सप्रेशन देते हैं या फिर स्माइल करते हैं। लेकिन लियोन का तो चलने का अंदाज ही कुछ अलग सा है जैसे वो किसी से झगड़ा करके सीधा वॉक पर आ पहुंचे हैं। 
लियोन डेम के कैटवॉक विडियो को शेयर करते हुए लोगों ने दिए अपने ऐसे रिएक्शन… 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।