37 साल पहले 3 भैंस के साथ छोड़ा था गांव, फिर किया ऐसा कारोबार की बन गए लखपति, जानिए क्या है भीमाभाई की कहानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

37 साल पहले 3 भैंस के साथ छोड़ा था गांव, फिर किया ऐसा कारोबार की बन गए लखपति, जानिए क्या है भीमाभाई की कहानी

भीमाभाई कारावदारा गुजरात के जामनगर से आए थे, उस वक्त वे एक मामूली पशुपालक थे। भीमाभाई का कहना

एक छोटी सी शुरूआत भी इंसान को बड़े मुकाम पर पहुंचा सकती है, जिसके लिए व्यक्ति को मेहनत और लगन की जरूरत होती है आज हम आपको ऐसे ही शख्स की कहानी बताने वाले है, जिसने अपनी जिंदगी में कारोबार की शुरूआत एक छोटे से मुकाम से की और आज वे अपने छोटे से कारोबार से लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं। ये कहानी है भीमाभाई कारावदारा की, जिनके पास एक वक्त पर सिर्फ 3 भैंसे थीं लेकिन आज उनकी डेयरी में 350 भैंसे हैं साथ ही उनके पास आलीशान गाड़ियों का कलेक्शन भी है।
1693725218 lgjl.hjgjvcgn
भीमाभाई कारावदारा गुजरात के जामनगर से आए थे, उस वक्त वे एक मामूली पशुपालक थे। भीमाभाई का कहना है कि मेरा परिवार पारंपरिक तौर पर पशुपालन के काम से ही जुड़ा था। लेकिन मैं हमेशा से इस क्षेत्र में कुछ बेहतर कुछ अच्छा करना चाहता था और इसलिए मैं करीब 37 साल पहले सूरत चला आया। लेकिन यहां एक चुनौती थी कि मुझे यहां अपने लिए कारोबार भी जमाना था और परिवार भी देखना था। ईश्वर की कृपा है और परिवार का साथ मिला कि पशुपालन के अपने काम को आगे बढ़ाने में मैं कामयाब रहा।
1693725309 aa1g8qwn
भीमाभाई कारावदारा जामनगर से सूरत आने के बारे में एक इंटरव्यू मे बताते हैं, जामनगर के हमारे गांव में पानी की बहुत समस्या थी। कम पानी होने की वजह से हम अपने पशुओं की ठीक से देखभाल नहीं कर पा रहे थे वहीं, सूखे की वजह से खेती करना भी नामुमकिन था। ऐसे में शुरुआत में हम सिर्फ गर्मियां बिताने के लिए सूरत आए थे लेकिन फिर यहीं बस गए। वहीं अब भीमाभाई के पास सूरत में आधुनिक उपकरणों और वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन करने वाला एक कैटल फर्म भी है। साथ ही इंटरव्यू में उन्होंने ये भी बताया कि वह हर महीने दूध बेचकर 5 से 7 लाख रुपये तक की बचत कर रहे हैं।
आपको बता दें, 3 भैंसों के साथ सूरत आए भीमाभाई के पशुपालन वाले कारोबार में उनके तीनों बेटे भी हाथ बंटाते हैं। वहीं उनकी डेयरी से तैयार होने वाला दूध सूरत ही नहीं बल्कि गुजरात के दूसरे जिलों में भी पहुंचता है। छोटी सी शुरूआत से किए गए बिजनेस से बने बड़े कारोबार ने भीमाभाई और उनके परिवार की जिंदगी बदल दी हैं।वहीं भीमाभाई अपनी डेयरी के जरिए और लोगों को भी रोजगार देने की योजना पर काम कर रहे हैं। उनका लक्ष्य डेयरी से जुड़े कुछ और मिल्क प्रोडक्ट बनाने का है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।