टीचर की नौकरी छोड़, अब पार्टियों में करती है ये काम, आखिर क्या थी वजह, जाने महिला की दिलचस्प कहानी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीचर की नौकरी छोड़, अब पार्टियों में करती है ये काम, आखिर क्या थी वजह, जाने महिला की दिलचस्प कहानी

उनको पूरा विश्वास था कि कुछ ही दिनों में उनके पैसे उनको वापस मिल जाएंगे और ठीक ऐसा

Leaving the job of a teacher: आजकल आपने कई कहानी ऐसी सुनी होगी, जिसमे कोई भी अपनी नौकरी को छोड़ कर अपना ही कोई काम शुरू करता है। हाल ही में एक कहानी सभी जगहों पर चर्चे की वजह बनी हुई है। एक शिक्षिका जिसने अपनी नौकरी को छोड़ कर अपनी इस दुनिया में एक नई पहचान बनाई है। कहते है ना ‘वही करो जिसके लिए दिल तैयार हो’ ठीक उस महिला ने ऐसा ही किया। क्या है टीचर से परी बनाने की पूरी कहानी आज की खबर में जाने। 
1682160861 teacher turned disney princess 64425420ac946
मामला इंग्लैंड के पीटरबरो का है जहां की एक टीचर ने सभी चीजों को छोड़ कर अपने सपने को देखा और आज वो अपने असली काम को छोड़ कर इस दुनिया में अपनी एक नई पहचान बनाई है। महिला टीचर का नाम ओलिविया कटफोर्थ है जिनकी उम्र 27 साल है। कटफोर्थ ने डिज्नी राजकुमारी के रूप में अपने सपनों के करियर को आगे बढ़ाने के लिए 2021 में अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला किया। 
1682160873 teacher turned princess 64425407df542
ऐसे किया काम शुरू 
दो साल बाद, वह निश्चित रूप से सपना जी रही है। छह साल तक शिक्षा सेक्टर में काम करने के बाद अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने का सपना देखा था। अपने राजकुमारी-व्यवसाय के काम में कटफोर्थ ने बच्चों की पार्टियों और कॉर्पोरेट कार्यक्रमों के लिए राजकुमारी के रूप में तैयार होकर अपना करियर बनाया है। 
1682160904 nypichpdpict000009899814
वो अब हर जगहों पर राजकुमारी बनकर अच्छा खासा पैसा भी कमा रही है और लोग उनके काम की तारीफ भी बहुत करते है। वास्तविक जीवन की राजकुमारी ने मीडिया को बताया, “मैं अपनी खुद की कंपनी शुरू करने के लिए बहुत बेताब थी क्योंकि मेरे पास ये सभी विचार थे”। 
1682160940 nypichpdpict000009899832
उन्होंने आगे कहा, “अपनी खुद की कंपनी चलाने के लिए मेरी यह महत्वाकांक्षा और दृष्टि थी, मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह इस तरह से आगे बढ़ जाएगी। मैंने सोचा कि मैं इसे सिर्फ एक साइड काम के रूप में रखूंगी, सप्ताहांत में कुछ चीजें करूंगी और आगे बढ़ूंगी”।
अब टीम के साथ करती है काम 
जब महामारी आई, तो कटफोर्थ को अपने बच्चों की मनोरंजन कंपनी लॉन्च करने का सही मौका मिला। उन्होंने अपने वेंचर का नाम ‘बियॉन्ड ए प्रिंसेस’ रखा। कंपनी अब दूसरे लोगों को काम पर रखती है जो कार्यक्रमों और पार्टियों में बच्चों का मनोरंजन कर सकते हैं। अपने खुद के व्यवसाय के साथ आने से पहले उसने मंच पर 34,000 से अधिक अनुयायी बनाए। उसने समझाया, “मैंने स्कूल से जो कुछ भी बनाया है उसे बचाया और सीधे राजकुमारी में डाल दिया”।
1682160969 0 pay kennedy news and media
भले ही अपनी राजकुमारी की पोशाक के लिए सटीक कपड़े खरीदने के लिए उनकी जेब में सेंध लग गई, लेकिन वह अपना काम करती रही। उनको पूरा विश्वास था कि कुछ ही दिनों में उनके पैसे उनको वापस मिल जाएंगे और ठीक ऐसा ही हुआ। अब उनके साथ आठ और दस लड़कियों की एक टीम है, जो उनके साथ काम करती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।