महज़ 16 महीने की बेटी को घर में छोड़ 10 दिन की ऐश मानाने निकल पड़ी माँ, घर आकर देखा तो बेटी का था ऐसा हाल! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महज़ 16 महीने की बेटी को घर में छोड़ 10 दिन की ऐश मानाने निकल पड़ी माँ, घर आकर देखा तो बेटी का था ऐसा हाल!

आपने आजतक हमेशा यही सुना होगा कि माँ अपने बच्चे के बिना एक पल नहीं बिता सकती लेकिन

पूरे में विश्व में माँ का दर्जा सबसे ऊँचा माना जाता हैं और हो भी क्यों न भला जैसा रिश्ता एक माँ और बच्चे का होता हैं वैसा रिश्ता तो शायद ही किसी का हो भी पाता हो एक बच्चे से सबके रिश्ते जब बनते हैं जब वह इस दुनिया में आता हैं लेकिन उसकी माँ के साथ तो उसका रिश्ता तभी से बन जाता हैं जबसे वह उसकी कोंख में होता हैं इसलिए माँ और बच्चे का रिश्ता सबसे लम्बा भी होता हैं. 
1687844776 cute baby girl legs white blanket natural light selective focus 146099 401
माँ तो अपने बच्चों के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती हैं. जिसके गुस्से में भी प्यार होता है, तनाव के बावजूद भी जिसके चेहरे पर मुस्कान रहती है. चाहे आप उससे कितना भी लड़ें, आप उसका साथ कभी नहीं छोड़ते. मां और बच्चे के प्यार और देखभाल को लेकर कई दिल छू लेने वाली खबरें सामने आती हैं. लेकिन आज हम आपको जिस मामले के बारे में बताने जा रहे हैं, वह दिल दहला देने वाली है. आप सोच भी नहीं सकते कि एक मां इतनी निर्दयी हो सकती है कि महज 16 महीने की बेटी को घर में अकेला छोड़कर खुद छुट्टी मनाने चली गई.आइए जानें क्या है ये मामला.
1687844818 be360396ac7dde99c2cd657932c06b1e
दिल दहला देने वाला यह मामला अमेरिका में सामने आया है, जिसे लेकर लोग खूब गुस्‍सा जाह‍िर कर रहे हैं. न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक, कैंडेलारियो ने अपनी छोटी बेटी जेलीन को कुछ घंटों के लिए नहीं, बल्कि 10 दिनों के लिए अकेला छोड़ दिया और खुद प्यूर्टो रिको और डेट्रॉइट एंज्‍वॉय करने चली गई. उसने फूल सी बच्ची की निगरानी के लिए किसी को रखा ही नहीं. अंत में बेचारी बच्‍ची भूख और प्‍यास से तड़पकर मर गई.
बच्‍ची गंदे कंबल पर थी लेटी
1687844895 screen shot 2015 08 06 at 11.22.19 am.0.0.0
क्लीवलैंड पुलिस के अधिकारियों को स्‍थानीय लोगों ने बताया कि एक बच्‍ची की मौत हो गई है. उन्‍होंने पूरी कहानी शेयर की तो अध‍िकारी भी अवाक रह गए. इसके बाद पुलिस जेलिन के घर पहुंची तो बच्‍ची को मृत पाया. पुलिस ने जांच के दौरान बताया कि जब वे घर पहुंचे तो लड़की एक गंदे कंबल पर लेटी हुई थी. कंबल पर पेशाब और गंदगी के दाग लगे हुए थे. इस मामले में पुलिस ने मां क्रिस्टेल कैंडेलारियो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
हर बार दादी के पास रुका करती थी बच्ची लेकिन इस बार माँ ने वो भी नहीं किया 
1687844956 close up shot cute pretty little child girl having fun outdoors flying air while holding hands her mom grandma happy child walking with thei mommy granny park 161094 4834
पड़ोसी सुलेयम गोंजालेज ने बताया कि कैंडेलारियो कभी अपनी बेटी की देखभाल नहीं करती थी. उसकी दादी ही उसकी निगरानी करती थी. उसे खानपान देती थी. जब भी क्रिस्‍टेल को कहीं बाहर जाना होता था तो वह दादी और अन्‍य लोगों के पास छोड़कर चली जाती थी, लेकिन उस दिन उसने दादी के पास भी नहीं भेजा. क्‍लीवलैंड में ऐसा दूसरा मामला है, जब एक मां पर अपनी बच्‍ची की हत्‍या का आरोप लगाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।