जानें क्या है? काजोल के दिल की ख्वाइश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानें क्या है? काजोल के दिल की ख्वाइश

NULL

बॉलीवुड की बबली गर्ल काजोल उन चुनिंदा अदाकाराओं में से एक हैं जिनके दीवाने समय के साथ बढ़ते जा रहे हैं। 90 के दशक की यह अदाकारा आज भले ही बड़े पर्दे से दूर हो लेकिन शायद ही ऐसा कोई सिनेमाप्रेमी होगा जो काजोल का दीवानी न हो।2 325

काजोल ने बॉलीवुड में हमेशा से ऐसे किरदारों को निभाया है जिन्होंने महिलाओं की नई परिभाषा को गढ़ा है। ‘कुछ-कुछ होता है’ कि अंजली हो या ‘फना’ की ज़ूनी अली बेग हर किरदार लोगों के दिलों में बसता चला गया।

3 250

आज भी जब कोई नई लड़की बॉलीवुड में एंट्री करती है तो वो यही सोचती है कि काश वो कभी अपनी करियर में काजोल जैसी फिल्में कर पाये लेकिन क्या आपको पता है काजोल की दिली ख्वाइश क्या है ?5 188

असल में काजोल की सुंदरता को हम कई सालों से देख रहे हैं, जो कि दिन प्रति दिन और बढ़ती जा रही है। हाल में लोगों ने उनको ‘शिवाय’ के प्रमोशन के दौरान देखा था और बस लोग देखते ही रह गये थे लेकिन काजोल के मुताबिक उनकी मां तनुजा एजलैस ब्यूटी हैं।

4 199

उम्र के इस पड़ाव पर भी वो जैसी दिखती है वैसा दिखना काजोल का ख्वाब है। काजोल के अनुसार, “मैं चाहती हूं कि जब मैं अपनी मां की उम्र में पहुंचू तो उन्हीं की तरह दिखूं मुझ पर भी उम्र का कोई असर ना हो।”

6 165

वैसे यह बात तो कहनी होगी कि तनुजा जी आज भी जितनी खूबसूरत दिखती हैं, उनके वक्त की बहुत कम अदाकारायें वैसी एजलेस दिखती हैं। काजोल भी उन्ही के नक्शे कदमों पर चल रही हैं। काजोल भी अपनी मां की ही तरह उम्र के साथ और खूबसूरत होती जा रही हैं।7 142

वैसे आपको बता दें कि इतने साल पर्दे से दूर रहने के बाद फाइनली काजोल वापसी करने जा रही हैं। खबर है कि अजय देवगन जल्द ही उनके लिए एक फिल्म प्रोड्यूस करने वाले हैं। फिल्म को लेकर ऑफीशियल अनाउंसमेंट जल्द ही की जायेगी।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।