कभी आपने सुना है कि इंसान की उम्र 100 साल की है और वह अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं। आप भी सोच में पड़ गए कि ऐसा हो नहीं सकता। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा ही है। सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। इस महिला का नाम Cleife है। 100 साल Cleife को पैदा हुए हो गए हैं। लेकिन आप जानते हैं कि 25वां जन्मदिन वह 29 फरवरी को अपना मना रही हैं।
यह कैसे हो सकता है
लीप ईयर हर चार साल बाद आता है। लीप ईयर में एक दिन बढ़ता है। उसी को लीप ईयर कहा जाता है। Doris Cleife का नाम की बुजुर्ग महिला का जन्मदिन 29 फरवरी को आता है। यूके के Portsmouth की वह रहने वाली हैं।
बता दें कि वह 25 साल की इस लीप ईयर 2020 में हुईं हैं। लेकिन उनकी उम्र 100 साल की है। मतलब यह कि जन्मदिन उनका 25वां मनाया जा रहा है और उनके जन्मदिन पर घरवालों ने सरप्राइज दिया।
फेमस होना चाहती थी मैं
न्यूज वेब पोर्टल से बात करते हुए डोरिस ने कहा कि मैं काफी खुश हूं। कुछ बदला हुआ नहीं लग रहा। मुझे बस ऐसा फिलोसॉफिकल सा फील हो रहा है। मैं अपनी फैमिली और अपने दोस्तों के साथ समय बीताना चाहती हूं बस।